Abhay Pratap Singh | July 21, 2025 | 01:45 PM IST | 2 mins read
बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), मोटरवाहन चालक संबंधी दक्षता जांच और दस्तावेज सत्यापन को शामिल किया गया है।
नई दिल्ली: केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC) ने विज्ञापन संख्या 02/2025 के तहत बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर बिहार पुलिस ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
बिहार पुलिस विभाग में ड्राइवर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन विंडो आज यानी 21 जुलाई से अंतिम तिथि 20 अगस्त, 2025 तक खुली रहेगी। एससी/ एसटी, राज्य के मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों व ट्रांसजेंडर के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपए तथा अन्य सभी वर्ग के आवेदकों के लिए 675 रुपए है।
पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवार इंटरमीडिएट ( 10+2) या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही, हल्का मोटर वाहन(LMV)/ भारी मोटर वाहन (HMV) चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस व न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए। नोटिस में कहा गया कि, ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदंड महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे।
बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। पिछड़ा वर्ग (BC), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष; बीसी, ईबीसी महिलाओं की अधिकतम आयु 28 वर्ष और एससी/एसटी/ट्रांसजेंडर के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष है।
सीएसबीसी इस भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार पुलिस में ड्राइवर के 4361 पदों को भरेगा, जिसमें अनारक्षित वर्ग के तहत 1,772 रिक्तियां शामिल हैं। इसके अलावा, ईडब्ल्यूएस के 436, एससी के 632, एसटी के 24, ईबीसी के 757, बीसी (9 ट्रांसजेंडर सहित) के 492 और बीसीडब्ल्यू के 248 पद भरे जाएंगे।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं: