Abhay Pratap Singh | July 17, 2025 | 03:17 PM IST | 2 mins read
सीएसबीसी बिहार पुलिस एडमिट कार्ड 2025 कैंडिडेट पंजीकरण संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और जन्म तिथि की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं।
नई दिल्ली: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने 23 जुलाई को होने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पंजीकृत उम्मीदवार सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in के माध्यम से बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
सीएसबीसी बिहार पुलिस एडमिट कार्ड 2025 कैंडिडेट पंजीकरण संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और जन्म तिथि की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा की तिथि 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई से 3 अगस्त है। सीएसबीसी कांस्टेबल 2025 परीक्षा 16 जुलाई के लिए सफलतापूर्वक करा ली गई है।
बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए हाल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है, इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सीएसबीसी हाल टिकट 2025 के साथ परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक मूल फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड/ वोटरआईडी/ पैनकार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि लाना होगा।
बिहार पुलिस एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम व पता, पिता का नाम सहित अन्य विवरण की जांच कर सकते हैं। 27 व 30 जुलाई तथा 3 अगस्त की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड क्रमशः 20 व 23 जुलाई तथा 27 अगस्त को जारी किया जाएगा।
सीएसबीसी द्वारा प्रत्येक परीक्षा दिवस को एक पाली में बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से दो घंटे की अवधि के लिए शुरू होगी। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए सीएसबीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 के लिए डायरेक्ट लिंक apply-csbc.com/csbc_125_admit_v1/searchApplication पर विजिट करें। इसके बाद, लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। एडमिट कार्ड जांचें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें। इस भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार पुलिस विभाग में कुल 19,838 पदों को भरा जाएगा।