मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा परीक्षा 31 अगस्त, 2025 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | July 14, 2025 | 08:45 AM IST
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने प्राथमिक विद्यालय शिक्षक चयन परीक्षा 2025 (PSTST 2025) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। पात्र उम्मीदवार एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर 18 जुलाई से एमपी प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एमपी पीएसटीएसटी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 1 अगस्त तय की गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन सुधार विंडो 6 अगस्त, 2025 तक खुली रहेगी। अनारक्षित वर्ग के आवेदकों को 500 रुपए तथा एमपी के मूल निवासी एससी/एसटी/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ दिव्यांग अभ्यर्थियों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
एमपीबीएसई द्वारा आयोजित “प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 या 2024” में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन के लिए पात्र होंगे। न्यूनतम 50% अंकों के साथ हायर सेकेंडरी या समकक्ष तथा प्रारंभिक/ विशेष शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए। पात्रता संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अनारक्षित वर्ग के पुरुष आवेदकों की अधिकतम आयु 40 वर्ष तथा अन्य के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को ऊपरी आयु-सीमा में छूट मिलेगी।
एमपी पीएसटीएसटी 2025 परीक्षा 31 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। एमपी प्राथमिक विद्यालय शिक्षक चयन परीक्षा के माध्यम से कुल 10,150 पदों को भरा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों का न्यूनतम वेतन 25,300 रुपए है। साथ ही, उन्हें मंहगाई भत्ता भी दिया जाएगा।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एमपीईएसबी पीएसटीएसटी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं: