CSBC Constable Recruitment 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 21 जुलाई से करें आवेदन

बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के तहत 4361 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।  (इमेज-बिहार पुलिस)
बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के तहत 4361 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। (इमेज-बिहार पुलिस)

Saurabh Pandey | July 17, 2025 | 05:32 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड, बिहार ने कांस्टेबल (ड्राइवर) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2025 है।

बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

CSBC Constable Driver Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपये और अन्य उम्मीदवारों के लिए 675 रुपये है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना चाहिए।

CSBC Constable Driver Recruitment 2025: कैटेगरी वाइज रिक्तियों की संख्या

बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के तहत 4361 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। कैटेगरीवाइज रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-

  • अनारक्षित - 1772 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 436 पद
  • एससी - 632 पद
  • एसटी - 24 पद
  • ईबीसी - 757 पद
  • बीसी - 492 पद
  • बीसीडब्ल्यू - 248 पद
  • कुल - 4361 पद

Also read Jharkhand NEET UG Counselling 2025: झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी, jceceb.jharkhand.gov.in करें आवेदन

bihar police constable recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के तहत चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल होगी। लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा मेरिट सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अर्हक होगी; और शारीरिक दक्षता परीक्षा मोटर वाहन चालन दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के लिए अर्हक होगी।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications