बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Saurabh Pandey | July 17, 2025 | 05:32 PM IST
नई दिल्ली : केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड, बिहार ने कांस्टेबल (ड्राइवर) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2025 है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपये और अन्य उम्मीदवारों के लिए 675 रुपये है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना चाहिए।
बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के तहत 4361 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। कैटेगरीवाइज रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के तहत चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल होगी। लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा मेरिट सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अर्हक होगी; और शारीरिक दक्षता परीक्षा मोटर वाहन चालन दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के लिए अर्हक होगी।