BPSC TRE 3.0 Answer Key 2024: बिहार टीआरई 3.0 उत्तर कुंजी कक्षा 1 से 5 के लिए bpsc.bih.nic.in पर जारी

बिहार टीआरई 3.0 आंसर की 2024 के खिलाफ उम्मीदवार 2 सितंबर से 5 सितंबर तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 28, 2024 | 09:35 PM IST

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आज यानी 28 अगस्त को कक्षा 1 से 5 तक के लिए आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा चरण 3 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर पर जाकर बीपीएससी टीआरई 3.0 आंसर की 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार टीआरई 3.0 परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए 20 जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी। हालांकि, बीपीएससी टीचर रिक्रूटमेंट टेस्ट 3.0 का आयोजन 19 जुलाई से 22 जुलाई तक किया गया था। कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए टीआरई 3.0 आंसर की जल्द जारी की जाएगी।

Background wave

जो उम्मीदवार बिहार टीआरई चरण 3 उत्तर कुंजी 2024 से संतुष्ट नहीं हैं, वे ऑनलाइन मोड में आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को 2 सितंबर से 5 सितंबर तक चुनौती दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा। आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल जैसे लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

Also readBSEB Dummy Registration Card 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10, 12 डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी; 28 अगस्त तक करें सुधार

बीपीएससी टीआरई 3 भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार राज्य के सरकारी स्कूलों में 87,774 विभिन्न शिक्षक पदों को भरा जाएगा। बीपीएससी 3.0 भर्ती अभियान का आयोजन प्राथमिक, मध्य विद्यालय, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षण पदों के लिए किया जा रहा है।

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा चरण 3 में करीब 4 लाख अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क (यदि लागू हो) का भी भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

BPSC TRE 3 Answer Key 2024: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से बीपीएससी टीआरई 3.0 आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं:

  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर BPSC TRE 3 उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर बिहार टीआरई 3.0 आंसर की प्रदर्शित होगी।
  • कैंडिडेट टीआरई आंसर की जांचें और पेज को डाउनलोड करें।
  • आवश्यकता होने पर आंसर की के खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराएं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications