बीपीएससी चरण तीन के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई) का आयोजन 7 से 17 मार्च 2024 तक करेगा। इस बार गलत उत्तर के लिए नेगेटिव अंक का प्रावधान नहीं है।
Abhay Pratap Singh | February 25, 2024 | 06:09 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा टीआरई 3.0 शिक्षक भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल यानी 26 फरवरी 2024 को बंद कर दी जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी ने हाल ही में आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी से बढ़ाकर 26 फरवरी किया था।
योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर शिक्षक भर्ती परीक्षा चरण-3 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। आयोग द्वारा बिहार शिक्षक भर्ती टीआरई 3.0 के लिए परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 17 मार्च तक किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत बिहार राज्य में कुल 87,774 रिक्त शिक्षक के पद भरे जाएंगे।
बिहार शिक्षक भर्ती चरण-3 के लिए परीक्षा परिणाम 22 से 24 मार्च 2024 तक घोषित किया जाएगा। राज्य में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के तहत कक्षा-1 से कक्षा-12वीं तक के अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। बिहार राज्य में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर पर शिक्षक भर्ती के लिए टीचर रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (TRE) का आयोजन BPSC द्वारा किया जाता है।
उम्मीदवार पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं: