Bihar Sakshamta Pariksha 2024: बिहार सक्षमता परीक्षा 2 एडमिट कार्ड कल होगा जारी; एग्जाम 26 से 28 जून तक

Santosh Kumar | June 20, 2024 | 10:28 PM IST | 1 min read

बिहार सक्षमता परीक्षा 2 एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।

छात्र प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर चेक कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
छात्र प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर चेक कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) कल यानी 21 जून को दूसरे चरण की बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र प्रवेश पत्र जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार बोर्ड सक्षमता परीक्षा चरण 2 के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के आधिकारिक हैंडल पर दी गई है।

बिहार सक्षमता 2024 फेज 2 परीक्षा 26 से 28 जून 2024 तक आयोजित की जाएगी। बिहार सक्षमता परीक्षा 2 एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।

आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड में उल्लिखित तिथि/समय/परीक्षा केंद्र पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों। उन्हें यह भी सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड में उल्लिखित निर्देशों का अच्छी तरह से अध्ययन करें और उनका पालन करें।

Also readBihar CHO Recruitment 2024: बिहार सीएचओ भर्ती का नोटिफकेशन जारी, 4500 पदों पर 1 जुलाई से शुरू होगा आवेदन

Bihar Sakshamta Pariksha 2024: परीक्षा पैटर्न

बिहार स्थानीय निकाय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) होगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को 2 घंटे 30 मिनट में प्रश्न पत्र हल करना होगा। अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 36.5% और ईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 34% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों और आवेदकों को 32% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications