बिहार सीएचओ भर्ती के जरिए प्राथमिक उपचार केंद्र, आशा और हेल्थ सब सेंटर में पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम की सुविधा बेहतर करने के लिए 4500 पदों पर कम्युनिटी हेल्थ वर्करों की नियुक्ति की जाएगी।
Saurabh Pandey | June 20, 2024 | 04:15 PM IST
नई दिल्ली : बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (एसएचएस) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन रिक्तियों लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे।
बिहार सीएचओ भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 21 जुलाई 2024 शाम 6 बजे तक है।
नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत इस वैकेंसी के जरिए बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी की तरफ से 4500 पदों पर सीएचओ की नियुक्ति की जाएगी। रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-
बिहार सीएचओ भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। ईडब्ल्यूएस पुरुष के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष और ईडब्ल्यूएस महिला के लिए 45 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं बीसी और ईबीसी महिला पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 45 वर्ष और एससी-एसटी महिला पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 47 वर्ष निर्धारित की गई है।
बिहार सीएचओ भर्ती 2024 के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीएच उम्मीदवारों को 250 और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को भी 250 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में दोना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग मोड के माध्यम से करना होगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बिहार में स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) के लिए वेतन में कुल मासिक भुगतान 40,000 रुपये शामिल है। इस राशि में से 32,000 रुपये निर्धारित वेतनमान है, जबकि अतिरिक्त 8,000 रुपये को प्रदर्शन से जुड़े भुगतान के रूप में नामित किया गया है।