Bihar Sachivalaya Recruitment: बिहार ऑफिस अटेंडेंट भर्ती आवेदन का आखिरी मौका आज, ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 300 रुपये का, जबकि बिहार निवासी महिला और एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा।
Santosh Kumar | April 6, 2024 | 08:53 AM IST
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा सचिवालय में ऑफिस अटेंडेंट के 26 पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन करने का आज यानी 6 अप्रैल आखिरी दिन है। इनमें नाइट गार्ड के 5 पद, दरबन के 3 पद और सफाईकर्मी के 18 पद पर रिक्तियां हैं। इच्छुक उम्मीदवार जो बिहार ऑफिस अटेंडेंट भर्ती पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट blcsrecruitment.com से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 300 रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा। वहीं बिहार की निवासी महिला और एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा।
Bihar Office Attendant Vacancy: आयु सीमा
बिहार विधान परिषद कार्यालय परिचर अधिसूचना 2024 के अनुसार, आयु सीमा की गणना जनवरी 2024 से की जाएगी। भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पुरुषों के लिए 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष है। नाइट गार्ड, दरबान और सफाई कर्मी भर्ती नियम 2024 के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
Bihar Sachivalaya Recruitment: पात्रता मानदंड
बिहार विधानसभा सचिवालय कार्यालय परिचारी भर्ती के लिए पात्रता मानदंड तीनों पदों के लिए अलग-अलग है। यह जानकारी आप नीचे दी गई टेबल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं-
पोस्ट नाम |
बिहार विधान परिषद कार्यालय परिचारक पात्रता |
---|---|
कार्यालय परिचारक (रात्रि रक्षक) |
|
कार्यालय परिचारक (दरबन) |
|
कार्यालय परिचारक (सफाईकर्मी) |
|
BLCS Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार नीचे दिये गए चरणों के माध्यम से बिहार विधान परिषद सचिवालय कार्यालय परिचारक भर्ती 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट blcsrecruitment.com पर जाएं।
- बीएलसीएस भर्ती विज्ञापन संख्या-3 पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा, यहां पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करें।
- 'New Registration' पर क्लिक करें और पद को चुनें।
- अब आवेदन फॉर्म में विवरण और दस्तवेज अपलोड करें।
- शुल्क कर भुगतान करें और पुष्टीकरण फॉर्म डाउनलोड करें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CLAT 2025 Exam Analysis: क्लैट परीक्षा का कठिनाई स्तर 'आसान से मध्यम', छात्रों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
- CLAT Exam 2025: भारत के टॉप एनएलयू में एडमिशन के लिए श्रेणीवार क्लैट कटऑफ जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले टॉप सरकारी लॉ कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- Sainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
- CAT 2024: कैट 2024 में 70-80 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और प्लेटमेंट जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर पर एडमिशन देने वाले टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेज, जानें फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें