Bihar Sachivalaya Recruitment: बिहार ऑफिस अटेंडेंट भर्ती आवेदन blcsrecruitment.com पर शुरू, जानें प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 300 रुपये का, जबकि बिहार निवासी महिला और एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा।
Santosh Kumar | March 19, 2024 | 10:48 AM IST
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा सचिवालय में ऑफिस अटेंडेंट के 26 पदों पर वैकेंसी निकली है। इनमें नाइट गार्ड के 5 पद, दरबन के 3 पद और सफाईकर्मी के 18 पद पर रिक्तियां हैं। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट blcsrecruitment.com से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 300 रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा। वहीं बिहार की निवासी महिला और एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा।
बिहार विधान परिषद कार्यालय परिचर अधिसूचना 2024 के अनुसार, आयु सीमा की गणना जनवरी 2024 से की जाएगी। भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पुरुषों के लिए 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष है। नाइट गार्ड, दरबान और सफाई कर्मी भर्ती नियम 2024 के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
Bihar Sachivalaya Recruitment: पात्रता मानदंड
बिहार विधानसभा सचिवालय कार्यालय परिचारी भर्ती के लिए पात्रता मानदंड तीनों पदों के लिए अलग-अलग है। यह जानकारी आप नीचे दी गई टेबल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं-
पोस्ट नाम |
बिहार विधान परिषद कार्यालय परिचारक पात्रता |
---|---|
कार्यालय परिचारक (रात्रि रक्षक) |
|
कार्यालय परिचारक (दरबन) |
|
कार्यालय परिचारक (सफाईकर्मी) |
|
BLCS Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार नीचे दिये गए चरणों के माध्यम से बिहार विधान परिषद सचिवालय कार्यालय परिचारक भर्ती 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट blcsrecruitment.com पर जाएं।
- बीएलसीएस भर्ती विज्ञापन संख्या-3 पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा, यहां पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करें।
- 'New Registration' पर क्लिक करें और पद को चुनें।
- अब आवेदन फॉर्म में विवरण और दस्तवेज अपलोड करें।
- शुल्क कर भुगतान करें और पुष्टीकरण फॉर्म डाउनलोड करें।
अगली खबर
]DSSSB Recruitment 2024: डीएसएसएसबी पीजीटी और अन्य 1499 पदों पर वैकेंसी, आवेदन आज से dsssbonline.nic.in पर शुरू
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर जमा कर सकते हैं। डीएसएसएसबी ने पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2024 निर्धारित की है।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें