Bihar Police SI Main Exam 2023: बिहार पुलिस एसआई मुख्य परीक्षा गाइडलाइन जारी, इन नियमों का करना होगा पालन

बिहार पुलिस एसआई मुख्य परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को पहली पाली के लिए सुबह साढ़े 8 बजे और दूसरी पाली के लिए दोपहर 1 बजे परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करना होगा।

बिहार पुलिस एसआई मुख्य परीक्षा गाइडलाइन जारी (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार पुलिस एसआई मुख्य परीक्षा गाइडलाइन जारी (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | February 23, 2024 | 09:27 AM IST

नई दिल्ली: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने एसआई मुख्य परीक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। आयोग 25 फरवरी को मुख्य परीक्षा आयोजित करेगी। बीपीएसएससी ने मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर पहले ही जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

अभ्यर्थियों को पहली पाली के लिए सुबह साढ़े 8 बजे और दूसरी पाली के लिए दोपहर 1 बजे परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करना होगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी पाली 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

BPSC SI Main Exam Guidelines: जरूरी दिशानिर्देश

उम्मीदवार को नीचे बताए गए बीपीएससी एसआई मुख्य परीक्षा दिशानिर्देश का पालन करना होगा। जो इस प्रकार है-

  • परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को वैध फोटो पहचान-पत्र के साथ जाना होगा।
  • यदि प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है तो उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल पर आवेदन-पत्र के समरूप 2 फोटोग्राफ भी लाने होंगे।
  • यदि ई-प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं कर सका है तो अपने आवेदन पत्र की रशीद की फोटोकॉपी और वैध फोटो पहचान पत्र के साथ कार्यालय का दौरा करें।
  • भविष्य के संदर्भ को ध्यान में रखते हुए आयोग ने उम्मीदवारों से परीक्षा के बाद भी एडमिट कार्ड सुरक्षित रखने को कहा है। बाद में आयोग द्वारा विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए इसकी मांग की जा सकती है।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ओएमआर शीट पर विवरण सावधानीपूर्वक दर्ज करें। इसके लिए उम्मीदवारों को इस पर लिखे गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

Also readBPSC Architect Recruitment 2024: बीपीएससी असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

बता दें कि बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए 1275 रिक्तियां जारी की गई थीं। जिसके तहत चरण 1 की परीक्षा 17 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 25 जनवरी 2024 को घोषित किया गया। अब चरण 2 (मुख्य) परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

सभी पात्र उम्मीदवार जो प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और Bihar Police SI Main Exam 2023 में शामिल होने वाले हैं। उन्हें परीक्षा प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट परीक्षा हॉल में ले जाना होगा। नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ फोटो-पहचान प्रमाण जैसे वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या आधार कार्ड भी लाना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications