बिहार पुलिस एसआई मुख्य परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को पहली पाली के लिए सुबह साढ़े 8 बजे और दूसरी पाली के लिए दोपहर 1 बजे परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करना होगा।
Santosh Kumar | February 23, 2024 | 09:27 AM IST
नई दिल्ली: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने एसआई मुख्य परीक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। आयोग 25 फरवरी को मुख्य परीक्षा आयोजित करेगी। बीपीएसएससी ने मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर पहले ही जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थियों को पहली पाली के लिए सुबह साढ़े 8 बजे और दूसरी पाली के लिए दोपहर 1 बजे परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करना होगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी पाली 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवार को नीचे बताए गए बीपीएससी एसआई मुख्य परीक्षा दिशानिर्देश का पालन करना होगा। जो इस प्रकार है-
बता दें कि बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए 1275 रिक्तियां जारी की गई थीं। जिसके तहत चरण 1 की परीक्षा 17 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 25 जनवरी 2024 को घोषित किया गया। अब चरण 2 (मुख्य) परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
सभी पात्र उम्मीदवार जो प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और Bihar Police SI Main Exam 2023 में शामिल होने वाले हैं। उन्हें परीक्षा प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट परीक्षा हॉल में ले जाना होगा। नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ फोटो-पहचान प्रमाण जैसे वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या आधार कार्ड भी लाना होगा।
इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वे बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Santosh Kumar