Bihar Panchayati Raj Vibhag Recruitment 2024: बिहार पंचायती राज विभाग में 6570 पदों पर निकली भर्ती
Abhay Pratap Singh | March 21, 2024 | 03:38 PM IST | 2 mins read
बिहार में लेखापाल सहायक आईटी भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
नई दिल्ली: बिहार पंचायती राज विभाग ने 6,570 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवारों के लिए 15 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस भर्ती के तहत बिहार के पंचायती राज विभाग में लेखपाल सहायक आईटी के पदों पर भर्ती की जाएगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट state.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। बिहार में पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई 2024 निर्धारित की गई है।
बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। आवेदन के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम/ एमकॉम/ सीए इंटर पास होना चाहिए। वहीं, सीए इंटर पास आवेदकों को भर्ती प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी।
बिहार लेखापाल सहायक आईटी भर्ती 2024 के तहत कुल 6,570 रिक्तियों में से पुरुष और महिला दोनों वर्ग के कैंडिडेट का चयन किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत बिहार पंचायती राज विभाग में 4,270 पद पुरुष उम्मीदवारों और 2,300 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं।
Also read BPSC TRE 3.0 Exam Cancelled: बिहार शिक्षक भर्ती चरण-3 परीक्षा रद्द, पेपर लीक का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती के तहत लेखापाल सहायक आईटी पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। रिटन एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल परीक्षण प्रक्रिया में शामिल होना होगा। चयनित उम्मीदवारों को 20,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
बिहार लेखापाल सहायक आईटी भर्ती 2024: आवेदन करें
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर 15 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद ‘लेखपाल सह आईटी सहायक भर्ती 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें।
- आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।
- भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कक्षा 12वीं, ग्रेजुएशन उत्तीर्ण या सीए की मार्कशीट होनी चाहिए। इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र समेत अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
अगली खबर
]JEE Main 2024 Session 2: जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा शहर सूचना पर्ची मार्च माह के अंतिम सप्ताह में होगी जारी
जेईई मेन अप्रैल 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को जेईई मेन 2024 सेशन 2 एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड/ आधार कार्ड आदि ले जाना अनिवार्य है।
Abhay Pratap Singh | 2 mins readविशेष समाचार
]- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन