Saurabh Pandey | November 6, 2025 | 03:52 PM IST | 2 mins read
बीसीईसीईबी नीट पीजी 2025 अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) के आधार पर एक राज्य मेरिट सूची प्रकाशित करेगा। इस सूची में बिहार राज्य काउंसलिंग के लिए उम्मीदवार की विशिष्ट रैंक शामिल होगी।

नई दिल्ली : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने पीजीएमएसी 2025 (एमडी/एमएस/डीएनबी/पीजी डिप्लोमा) के लिए राउंड 1, 2 काउंसलिंग शेड्यूल में संशोधन किया है। बीसीईसीईबी द्वारा जारी संशोधित शेड्यूल के मुताबिक पंजीकरण की प्रक्रिया अब 7 नवंबर तक चलेगी।
बिहार नीट पीजी काउंसलिंग के राउंड 1 और 2 के लिए चॉइस फिलिंग और लॉकिंग अब 7 नवंबर तक कर सकते हैं, पहले जारी शेड्यूल के मुताबिक चॉइस फिलिंग की लास्ट डेट 6 नवंबर थी।
बिहार नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 और 2 के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के रैंक कार्ड 10 नवंबर को जारी किया जाएगा, जबकि राउंड 1 का सीट आवंटन रिजल्ट 13 नवंबर को होगा।
बीसीईसीईबी नीट पीजी 2025 अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) के आधार पर एक राज्य मेरिट सूची प्रकाशित करेगा। इस सूची में बिहार राज्य काउंसलिंग के लिए उम्मीदवार की विशिष्ट रैंक शामिल होगी। सीट आवंटन परिणाम उम्मीदवार की मेरिट रैंक, श्रेणी और उम्मीदवार द्वारा भरे और लॉक किए गए विकल्पों के आधार पर घोषित किया जाएगा।
संशोधित कार्यक्रम | पुरानी तिथि | नई तिथि |
|---|---|---|
ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तथा आवेदन पत्र में संशोधन (राउंड-1 एवं राउंड-2) | 6 नवम्बर 2025 (रात्रि 10 बजे तक) | 7 नवम्बर 2025 (रात्रि 10 बजे तक) |
विकल्प भरने एवं लॉक करने की अंतिम तिथि (राउंड-1 एवं राउंड-2) | 6 नवम्बर 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक) | 7 नवम्बर 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक) |
रैंक कार्ड प्रकाशन की तिथि | 9 नवम्बर 2025 | 10 नवम्बर 2025 |
राउंड-1 के लिए अंतरिम सीट आवंटन परिणाम प्रकाशन तिथि | 12 नवम्बर 2025 | 13 नवम्बर 2025 |
आवंटन पत्र डाउनलोड करने की अवधि (राउंड-1) | 12 नवम्बर 2025 से 17 नवम्बर 2025 तक | 13 नवम्बर 2025 से 17 नवम्बर 2025 तक |
दस्तावेज सत्यापन एवं प्रवेश (राउंड-1) | 12 नवम्बर 2025 से 17 नवम्बर 2025 तक | 15 नवम्बर 2025 से 17 नवम्बर 2025 तक |
बिहार नीट पीजी काउंसलिंग में भाग लेने वाले कॉलेजों में पटना मेडिकल कॉलेज, दरभंगा मेडिकल कॉलेज, नालंदा मेडिकल कॉलेज, एएनएम मेडिकल कॉलेज गया, आईजीआईएमएस पटना जैसे प्रतिष्ठित संस्थान और कटिहार मेडिकल कॉलेज, एमजीएम मेडिकल कॉलेज किशनगंज, नारायण मेडिकल कॉलेज सासाराम जैसे कई प्रसिद्ध निजी कॉलेज शामिल होंगे।