BSEB Class 12 Compartment Exam 2024: बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम शेड्यूल जानें

Abhay Pratap Singh | April 19, 2024 | 11:30 AM IST | 1 min read

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं स्पेशल और कंपार्टमेंट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी।

बीएसईबी कक्षा 12 कंपार्टमेंटल एग्जाम 29 अप्रैल से 11 मई तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्क-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने आज यानी 19 अप्रैल को सैद्धांतिक विषयों की कक्षा 12वीं की विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर बिहार कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट स्पेशल और कंपार्टमेंट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। नोटिस में कहा गया कि सैद्धांतिक परीक्षा का प्रवेश पत्र 11 मई 2024 तक वेबसाइट पर अपलोड रहेगा।

बीएसईबी ने जारी नोटिस में कहा कि, “संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने शिक्षण संस्थान से सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ वितरित करें। साथ ही एडमिट कार्ड के वितरित पंजी को सुरक्षित रखें।”

Also read BSEB 12th Compartment Exam Schedule: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षा शेड्यूल जारी

बिहार बोर्ड कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षाएं 29 अप्रैल से 11 मई तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक आयोजित की जाएंगी। छात्र एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, तिथि और पाली देख सकते हैं।

बोर्ड ने कहा कि, “दिव्यांग छात्रों को परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन देना होगा। ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी तहर की असुविधा होने पर उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 या ईमेल आईडी reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।”

नोटिस में आगे कहा गया कि संबंधित छात्रों को सैद्धांतिक परीक्षा के लिए अपना बीएसईबी कक्षा 12 कंपार्टमेंट प्रवेश पत्र शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित और मुहरयुक्त मिलेगा। बताया गया कि यह प्रवेश पत्र केवल उत्प्रेषण(send-up)/ जांच परीक्षा में उत्प्रेषित/ उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए ही मान्य होगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]