Santosh Kumar | January 21, 2026 | 04:49 PM IST | 1 min read
आरएसएसबी ने 15 जनवरी को परिचालक रिजल्ट घोषित किया। रिजल्ट में मेरिट लिस्ट, कटऑफ मार्क्स और रोल नंबर के अनुसार रिजल्ट शामिल हैं।

नई दिल्ली: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएसबी) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर कंडक्टर भर्ती 2025 के लिए फाइनल आंसर की पीडीएफ जारी कर दी है। आरएसएसबी कंडक्टर भर्ती परीक्षा 6 नवंबर को आयोजित की गई। प्रोविजनल आंसर की नवंबर 2025 में जारी की गई, और मिली आपत्तियों की समीक्षा के बाद अब फाइनल आंसर की पब्लिश की गई है। उम्मीदवार अब अपने जवाबों का मिलान फाइनल आंसर की से कर सकते हैं।
यह भर्ती राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में कुल 500 कंडक्टर पदों के लिए की गई थी। परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुई थी। उम्मीदवार अपने स्कोर की तुलना फाइनल आंसर की से कर सकते हैं।
आरएसएसबी ने 15 जनवरी को परिचालक रिजल्ट घोषित किया। रिजल्ट में मेरिट लिस्ट, कटऑफ मार्क्स और रोल नंबर के अनुसार रिजल्ट शामिल हैं। फाइनल मेरिट लिस्ट कंडक्टर फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार की गई है।
सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह फाइनल आंसर की है और आगे कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। रिजल्ट के बाद अब डीवी अंतिम चरण है।
योग्य उम्मीदवारों को मार्कशीट, आईडी प्रूफ, जाति प्रमाण पत्र वगैरह जैसे ज़रूरी दस्तावेज़ तैयार रखने चाहिए। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीखें जल्द ही घोषित की जाएंगी। बोर्ड ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए फॉर्मेट जारी कर दिया है।
आरएसएसबी ग्रेड 4 परीक्षा 19, 20 और 21 सितंबर 2025 को आयोजित की गई। आरएसएसबी फोर्थ ग्रेड फाइनल आंसर की शिफ्ट वाइज उपलब्ध है, जिससे उम्मीदवार अपने फाइनल स्कोर वेरिफाई कर सकते हैं।
Santosh Kumar