Trusted Source Image

RSSB Conductor Result 2025: आरएसएसबी परिचालक रिजल्ट rssb.rajasthan.gov.in पर घोषित, मेरिट लिस्ट और कटऑफ जारी

Santosh Kumar | January 15, 2026 | 08:50 PM IST | 1 min read

राजस्थान परिचालक रिजल्ट 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है, जिसमें कैटेगरी के हिसाब से कट-ऑफ मार्क्स, मेरिट लिस्ट शामिल हैं।

आरएसएसबी रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आरएसएसबी रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएसबी) ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कंडक्टर भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। आरएसएसबी कंडक्टर परीक्षा 6 नवंबर को एक शिफ्ट में आयोजित की गई। आरएसएसबी रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं। बोर्ड ने राजस्थान कंडक्टर रिजल्ट 2025 मेरिट लिस्ट के रूप में जारी किया है, जिसमें चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं।

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 500 वैकेंसी भरी जाएंगी। परीक्षा के बाद, प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई, जिस पर आपत्तियां दर्ज की गईं। रिजल्ट मेरिट लिस्ट और कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स के साथ घोषित किए गए हैं।

Rajasthan Conductor Merit List 2025: राजस्थान कंडक्टर रिजल्ट विवरण

10 प्रतिशत से अधिक सवालों के विकल्प न भर पाने के कारण 332 उम्मीदवारों को डिसक्वालिफाई कर दिया गया है। डीवी के लिए ऑनलाइन स्क्रूटनी फॉर्म पोर्टल 21 जनवरी से 27 जनवरी तक उन उम्मीदवारों के लिए खुला रहेगा।

ऑफलाइन फॉर्म भी स्वीकार किए जाएंगे। अगर उम्मीदवार गलत जानकारी देते हैं या गलत तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें किसी भी समय डिसक्वालिफाई किया जा सकता है। आरएसएसबी द्वारा सभी सेट से 3 सवाल हटा दिए गए हैं।

Also readRSSB VDO 2025 DV: आरएसएसबी वीडीओ दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अंतिम मौका, तिथियां जानें

RSSB Conductor Result PDF 2025: राजस्थान कंडक्टर रिजल्ट कैसे चेक करें?

कैंडिडेट नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आरएसएसबी कंडक्टर रिजल्ट पीडीएफ 2025 चेक कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर कैंडिडेट कॉर्नर में रिजल्ट सेक्शन पर जाएं।
  • आरएसएसबी कंडक्टर मेरिट लिस्ट 2025 पर क्लिक करें।
  • राजस्थान कंडक्टर रिजल्ट 2025 पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • रोल नंबर की जांच करें और परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें।

RSSB Conductor Cutoff 2025: गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए कटऑफ

आरएसएसबी कंडक्टर गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए कट-ऑफ अंक इस प्रकार है-

श्रेणी

उप-श्रेणी

कट-ऑफ

जीईएन

जीईएन

83.5052


एफईएम

76.2887


डब्ल्यूआईडी

44.3299


डीआईवी

61.8557


ईएक्स

49.4845

एससी

जीईएन

76.2887


एफईएम

64.9485


डब्ल्यूआईडी

27.8351


डीआईवी

57.7320


ईएक्स

26.8041

एसटी

जीईएन

73.1959


एफईएम

65.9794


डब्ल्यूआईडी

20.6186


डीआईवी

52.5773


ईएक्स

31.6254

जीईएन-ईडब्ल्यूएस

जीईएन

80.4124


एफईएम

70.1031


डब्ल्यूआईडी

18.5876


ईएक्स

35.0515

ओबीसी

जीईएन

81.4433


एफईएम

72.1649


डब्ल्यूआईडी

36.0825


डीआईवी

58.7629


ईएक्स

43.2990

एमबीसी

जीईएन

80.4124


एफईएम

70.1031


डब्ल्यूआईडी

15.8282


ईएक्स

26.8041

एसएएच

जीईएन

25.7732

एएवी/डीडब्ल्यू

39.1753

एसपी

61.8557

डीई

22.6804

Rajasthan Conductor Cutoff 2025: अनुसूचित क्षेत्र के लिए कटऑफ

आरएसएसबी कंडक्टर रिजल्ट अनुसूचित क्षेत्र के लिए कट-ऑफ अंक इस प्रकार है-

श्रेणी

उप-श्रेणी

कट-ऑफ

जीईएन

जीईएन

70.1031


एफईएम

58.7629


डब्ल्यूआईडी

21.6495


ईएक्स

एनए

एससी

जीईएन

68.0412


ईएक्स

एनए

एसटी

जीईएन

61.8557


एफईएम

51.5464


डब्ल्यूआईडी

एनए


ईएक्स

एनए

एएवी/डीडब्ल्यू

22.3471

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications