Saurabh Pandey | March 27, 2025 | 10:34 AM IST | 2 mins read
बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित की जायेगी, जो कुल 15 अंकों की होगी। अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन एवं सत्यापन के बाद सबसे पहले दौड़ होगी, निर्धारित समय में दौड़ पूरी नहीं कर पाने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित कर दिये जाएंगे
नई दिल्ली : बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 27 मार्च से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर होमगार्ड के 15 हजार पदों पर आवेदन कर सकते हैं। बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025 तक है।
बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट्स की आवश्यक्ता होगी। इनके बिना आपका आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले गैर आरक्षित, ईबीसी, एमबीसी, बीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये और एससी , एसटी और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 15,000 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इनमें से महिलाओं के लिए 5,094 पद आरक्षित हैं। कैटेगरीवाइज रिक्तियों की संख्या देख सकते हैं-
बिहार के 37 जिलों में बिहार गृह रक्षा वाहिनी में होमगार्डों की नियुक्ति की जाएगी।
बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि फिजिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित की जायेगी, जो कुल 15 अंकों की होगी। अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन एवं सत्यापन के बाद सबसे पहले दौड़ होगी, निर्धारित समय में दौड़ पूरी नहीं कर पाने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित कर दिये जाएंगे एवं आगे की प्रतिस्पर्धाओं में भाग नहीं ले सकेंगे।