Bihar Home Guard Recruitment 2025: बिहार होमगार्ड के 15000 पदों पर भर्ती शुरू, पात्रता, चयन प्रक्रिया जानें

बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित की जायेगी, जो कुल 15 अंकों की होगी। अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन एवं सत्यापन के बाद सबसे पहले दौड़ होगी, निर्धारित समय में दौड़ पूरी नहीं कर पाने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित कर दिये जाएंगे

बिहार में होमगार्ड पदों पर उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर तैयार की गई मेरिट के बेस पर होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार में होमगार्ड पदों पर उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर तैयार की गई मेरिट के बेस पर होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | March 27, 2025 | 10:34 AM IST

नई दिल्ली : बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 27 मार्च से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर होमगार्ड के 15 हजार पदों पर आवेदन कर सकते हैं। बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025 तक है।

बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट्स की आवश्यक्ता होगी। इनके बिना आपका आवेदन स्वीकार नहीं होगा।

  • फोटो आईडी कार्ड- (आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • जन्मतिथि से संबंधित मैट्रिक/समकक्ष प्रमाण पत्र
  • इंटरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्णता प्रमाणपत्र
  • आरक्षण के लिए जाति प्रमाण पत्र
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए प्रमाण पत्र
  • पिछड़ा वर्ग एंव अत्यंत पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र (नॉन क्रीमी लेयर)
  • आरक्षित श्रेणी की विवाहित महिलाओं को पिता की जाति के अनुसार जाति प्रमाण पत्र (यही मान्य होगा)
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • हस्ताक्षर

Bihar Home Guard Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले गैर आरक्षित, ईबीसी, एमबीसी, बीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये और एससी , एसटी और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

Bihar Home Guard Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 15,000 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इनमें से महिलाओं के लिए 5,094 पद आरक्षित हैं। कैटेगरीवाइज रिक्तियों की संख्या देख सकते हैं-

  • अनारक्षित वर्ग - 6,006 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 1,495 पद
  • अनुसूचित जाति - 2,399 पद
  • अनुसूचित जनजाति - 159 पद
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) - 2,694 पद
  • पिछड़ा वर्ग (BC) - 1,800 पद

Bihar Home Guard Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

  • बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

Bihar Home Guard Recruitment 2025: जिलेवार भर्तियां

बिहार के 37 जिलों में बिहार गृह रक्षा वाहिनी में होमगार्डों की नियुक्ति की जाएगी।

  • पटना - 1479
  • नालन्दा - 812
  • भोजपुर-511
  • रोहतास-559
  • बक्सर-312
  • कैमूर/भभुआ-241
  • गया-909
  • नवादा-361
  • जहानाबाद-317
  • अरवल- 0
  • औरंगाबाद- 217
  • मुज़फ्फरनगर - 296
  • सीतामढी-439
  • शिवहरी- 78
  • छपरा- 690
  • सीवान- 231
  • गोपालगंज-395
  • मोतिहारी-474
  • बेतिया-311
  • बगहा- 0
  • दरभंगा- 741
  • समस्तीपुर- 731
  • मधुबनी- 607
  • पूर्णिया- 280
  • कटिहार- 484
  • अररिया- 122
  • किशनगंज- 280
  • सहरसा- 74
  • सुपौल-144
  • मधेपुरा- 193
  • भागलपुर- 666
  • बांका- 294
  • नवगछिया- 0
  • मुंगेर- 171
  • जमुई- 257
  • लखीसराय-123
  • शेखपुरा - 192
  • खगड़िया- 111
  • बेगुसराय- 422
  • कुल रिक्तियों की संख्या - 15000

Also read RRB Paramedical Exam Date 2025: आरआरबी पैरामेडिकल एग्जाम शेड्यूल जारी, सिटी स्लिप, एडमिट कार्ड डेट जानें

Bihar Home Guard Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि फिजिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित की जायेगी, जो कुल 15 अंकों की होगी। अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन एवं सत्यापन के बाद सबसे पहले दौड़ होगी, निर्धारित समय में दौड़ पूरी नहीं कर पाने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित कर दिये जाएंगे एवं आगे की प्रतिस्पर्धाओं में भाग नहीं ले सकेंगे।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications