BPSC Recruitment 2024: बिहार में हेड मास्टर के 6061 रिक्त पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि कल, जल्द करें अप्लाई

Abhay Pratap Singh | April 9, 2024 | 07:22 PM IST | 2 mins read

बिहार हेड मास्टर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 750 रुपये और महिला आवेदकों को 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

बीपीएससी हेड मास्टर भर्ती 2024 के लिए आवेदक के पास 8 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीपीएससी हेड मास्टर भर्ती 2024 के लिए आवेदक के पास 8 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) द्वारा बिहार राज्य में हेड मास्टर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 10 अप्रैल को बंद कर दी जाएगी। बिहार हेड मास्टर भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

बिहार हेड मास्टर भर्ती 2024 के तहत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कुल 6,061 रिक्त पद भरे जाएंगे। इससे पहले उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल निर्धारित की गई थी। बीपीएससी हेड मास्टर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च 2024 से ऑनलाइन मोड में शुरू की गई है।

सामान्य वर्ग के आवेदकों को 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी,दिव्यांग और अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवार को 200 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी। आवेदन के लिए उम्मीदवार बिहार राज्य का निवासी या भारत का नागरिक होना चाहिए।

Also readBPSC Head Teacher Recruitment 2024: बीपीएससी हेड टीचर के बंपर पदों पर वैकेंसी का कल आखिरी दिन, ऐसे करें अप्लाई

बिहार में प्रधानाचार्य के कुल रिक्तियों में से अनारक्षित वर्ग के 1,340 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके अलावा ईडब्लयूएस के लिए 576 पद, एससी के लिए 1283 पद, एसटी के लिए 128 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 1595 पद और पिछड़ा वर्ग के लिए 1139 पद रिजर्व किए गए हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35,000 रुपये का वेतन दिया जाएगा।

आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 8 वर्ष कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 31 वर्ष और अधिकतम आयु 47 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगा। आयु सीमा में छूट और पात्रता मानदंड संबंधित अधिक जानकारी अधिसूचना में देख सकते हैं।

BPSC Head Master Recruitment 2024: आवेदन करें

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘BPSC Head Master Recruitment 2024’ लिंक पर विजिट करें।
  • यहां Apply Online बटन पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और फॉर्म डाउनलोड करें।
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications