बिहार डीएलएड आवेदन पत्र में उम्मीदवार 200 रुपये शुल्क का भुगतान कर कैटेगरी (श्रेणी) में बदलाव करा सकते हैं। 26 फरवरी के बाद करेक्शन नहीं होगा।
Abhay Pratap Singh | February 22, 2024 | 05:59 PM IST
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड आज यानी 22 फरवरी को जारी कर दिया है। उम्मीदवार 26 फरवरी 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाकर अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बीएसईबी द्वारा जारी नोटिस में बताया गया कि श्रेणी (वर्ग) में बदलाव कराने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा। 26 फरवरी के बाद किसी भी तरह की गलती के लिए अभ्यर्थियों को सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। वहीं, सुधार के बाद शुल्क का भुगतान न करने वाले उम्मीदवारों का ओरिजनल एडमिट कार्ड नहीं जारी होगा।
डमी प्रवेश पत्र में उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, हस्ताक्षर, फोटो व रजिस्ट्रेशन नंबर में गलती होने पर अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करानी होगी। सुधार के बाद कैंडिडेट को मेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। सुधार विंडो 22 फरवरी से आगामी चार दिनों तक उम्मीदवारों के लिए खोली गई है।
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से 12 मार्च 2024 तक होगा। बोर्ड एग्जाम से करीब 1 सप्ताह पूर्व एडमिट कार्ड जारी करेगा। डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए मार्च माह में उत्तर कुंजी और अप्रैल महीने में रिजल्ट जारी किया जाएगा।