यूपी जूनियर एनालिस्ट मेन एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2024 है।
Abhay Pratap Singh | February 22, 2024 | 04:52 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने जूनियर एनालिस्ट (फूड) मेन एग्जाम 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू कर दी जाएगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट (फूड) मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2024 है। वहीं, आवेदन शुल्क का भुगतान करने और एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की लास्ट डेट 22 मई 2024 है। उम्मीदवारों को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2023 के अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
यूपी जूनियर एनालिस्ट (फूड) मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग, एससी और एसटी वर्ग के कैंडिडेट को 25 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही फीस जमा करनी होगी।
जूनियर एनालिस्ट (खाद्य) मेन एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से फॉर्म भर सकते हैं:
इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर एनालिस्ट (फूड) के कुल 417 पद भरे जाएंगे। जिनमें से सामान्य वर्ग के 168 पद, ईडब्ल्यूएस के 41 पद, ओबीसी के 114, एससी के 87 और एसटी वर्ग के 7 पदों को शामिल किया गया है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच के आधार पर होगा।
हरियाणा बोर्ड द्वारा परीक्षा के माध्यम से जुड़ी समस्या के कारण छात्रों को कोई असुविधा न हो इसके लिए केंद्र अधीक्षकों को विशेष दिशानिर्देश जारी किए हैं। प्रवेश-पत्र पर तिथि अनुसार परीक्षार्थी एवं पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर होंगे, इसलिए परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर लैमिनेशन न कराएं।
Abhay Pratap Singh