बीएसईबी डीएलएड 2025 प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान हेतु 28 जनवरी का समय दिया गया है।
Abhay Pratap Singh | January 23, 2025 | 11:55 AM IST
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से बीएसईबी डीएलएड पंजीकरण और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब, बिहार डीएलएड 2025 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 27 जनवरी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाकर बीएसईबी डीएलएड 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, बीएसईबी डीएलएड 2025 प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान हेतु 28 जनवरी का समय दिया गया है। इससे पहले, बिहार डीएलएड 2025 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 22 जनवरी निर्धारित थी। आवेदन फॉर्म भरने वाले आवेदक की न्यूनतम आयु 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
नोटिस में कहा गया कि, “डीएलएड पाठ्यक्रम के लिए सत्र 2025-27 में नामांकन हेतु डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों/ अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और शुल्क जमा करने की तिथि क्रमशः 27 जनवरी और 28 जनवरी तक बढ़ाई जाती है।”
बिहार डीएलएड ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2025 के लिए सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट को 960 रुपये और एससी/ एसटी उम्मीदवारों को 760 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। 50 फीसदी (एससी/एसटी 45%) अंकों में कक्षा 12वीं पास या इंटर 2025 परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।
बीएसईबी डीएलएड परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। अंकन योजना के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक दिया जाएगा। बिहार डीएलएड 2025 परीक्षा की अवधि 150 मिनट है। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से 27 जनवरी तक बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 फॉर्म भर सकते हैं:
मंत्रिमंडल ने भारत सरकार से व्यवहार्यता अंतर निधि के साथ सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड में मेडिकल कॉलेजों को संचालित करने के लिए सफल बोलीदाताओं के चयन को भी मंजूरी दे दी है।
Press Trust of India