उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके डीसीईसीई एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करें।
Santosh Kumar | May 22, 2025 | 03:30 PM IST
नई दिल्ली: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (डीसीईसीई) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बिहार डीसीईसीई 2025 पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। पंजीकृत उम्मीदवार इस लेख में बिहार पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया देख सकते हैं।
जारी शेड्यूल के अनुसार, डीसीईसीई 2025 पॉलिटेक्निक कोर्स ग्रुप (पीई) परीक्षा 31 मई को और पैरा मेडिकल – सेकेंडरी लेवल (पीएमएम) और पैरा मेडिकल – इंटरमीडिएट लेवल (पीएम) परीक्षा 1 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, समय, रोल नंबर और अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र अनिवार्य है। डीसीईसीई के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई, 2025 थी। यदि एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि है, तो उम्मीदवार इसे ठीक करवा लें।
बिहार डीसीईसीई 2025 परीक्षा में तीन विषय होंगे - भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित। प्रत्येक विषय से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे, यानी कुल 90 प्रश्न होंगे। प्रत्येक विषय 150 अंकों का होगा, जिससे कुल परीक्षा 450 अंकों की होगी।
Also readBihar ITI CAT 2025: बिहार आईटीआई कैट रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ी, 24 मई तक आवेदन का मौका
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से बिहार पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-