Bihar UGEAC 2025: बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन bceceboard.bihar.gov.in पर शुरू, आवेदन शुल्क जानें

Saurabh Pandey | May 6, 2025 | 05:40 PM IST | 2 mins read

बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग 2025 के लिए ऑनलाइन सबमिट किए गए आवेदन में सुधार / संशोधन / संपादन करने के लिए, उम्मीदवार को जेईई मुख्य 2025 आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा।

G.E.C., गया में B. Arch. पाठ्यक्रम में प्रवेश के संबंध में विज्ञापन बाद में प्रकाशित किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
G.E.C., गया में B. Arch. पाठ्यक्रम में प्रवेश के संबंध में विज्ञापन बाद में प्रकाशित किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 2025 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इससे पहले, बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 5 मई को शुरू होने वाला था। हालांकि, अपरिहार्य कारणों से इसमें एक दिन की देरी हुई है। आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध तिथियों के अनुसार, बिहार UGEAC 2025 काउंसलिंग पंजीकरण फॉर्म 4 जून तक उपलब्ध रहेगा।

उम्मीदवार बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों, SGIDT, पटना, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, नवोदय कॉम्प्लेक्स, कामेश्वर नगर, दरभंगा (ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के अंतर्गत), बिहार में B.E./B.Tech. पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसलिंग (UGEAC)-2025 में उपस्थित होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड, आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया, प्रॉस्पेक्टस और काउंसलिंग शुल्क की खरीद, काउंसलिंग / प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड, शुल्क भुगतान प्रक्रिया, निर्देश और अन्य विवरण UGEAC-2025 के प्रॉस्पेक्टस में उपलब्ध है, जिसे बोर्ड की वेबसाइट- bceceboard.bihar.gov.in से प्रॉस्पेक्टस सेक्शन के तहत "UGEAC-2025" लिंक पर डाउनलोड किया जा सकता है।

UGEAC 2025: काउंसलिंग शुल्क

बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग फीस अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/बीसी/ईबीसी उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये तथा एससी/एसटी/डीक्यू (पीडब्ल्यूडी) उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है।

BCECE UGEAC 2025: फाइनल मेरिट सूची

विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए जेईई मुख्य 2025 के आंकड़ों की जांच के बाद अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की नियत तिथि के बाद किसी भी उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन जमा करने का कोई अन्य मौका नहीं दिया जाएगा।

UGEAC 2025 Counselling: सीट आवंटन

बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग में सीट आवंटन ऑनलाइन किया जाएगा। उम्मीदवारों को यूजीईएसी-2025 की मेरिट सूची के प्रकाशन के साथ काउंसलिंग कार्यक्रम के विवरण के बारे में सूचित किया जाएगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि बीई / बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र / पंजीकरण ऑनलाइन भरना केवल एक बार किया जाएगा, जिसके आधार पर काउंसलिंग के सभी राउंड की सीट आवंटन की जाएगी।

Also read CUET 2025 Live Updates: सीयूईटी यूजी परीक्षा स्थगित, 13 मई से एग्जाम, पैटर्न, टाइमिंग्स; मार्किंग स्कीम जानें

Bihar UGEAC 2025: काउंसलिंग सर्टिफिकेट

  • जेईई मेन 2025 का एडमिट कार्ड
  • जेईई मेन 2025 का स्कोर कार्ड
  • मैट्रिक/समकक्ष परीक्षा का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र/मार्कशीट/प्रवेश पत्र।
  • इंटरमीडिएट/10+2/समकक्ष परीक्षा का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र/मार्कशीट/प्रवेश पत्र।
  • आवासीय प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश की आवश्यकताओं के अनुसार सभी प्रमाण पत्र/दस्तावेज मूल रूप में।
  • पासपोर्ट आकार की तस्वीरों की छह प्रतियां, जिन्हें जेईई (मेन)-2025 के एडमिट कार्ड पर चिपकाया गया था।
  • यूजीईएसी-2025 के ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र (भाग ए और भाग बी) का डाउनलोड किया हुआ प्रिंट।
  • आधार कार्ड।
  • कोई अन्य आवश्यक दस्तावेज (यदि कोई हो) जैसे डीक्यू (पीडब्ल्यूडी)/एसएमक्यू/ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र।
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications