Bihar BTSC GMO Admit Card 2025: बीटीएससी जीएमओ एडमिट कार्ड btsc.bihar.gov.in पर जारी, परीक्षा तिथि जानें

बिहार बीटीएससी जीएमओ एडमिट कार्ड 2025 और बिहार बीटीएससी डेंटिस्ट एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी व पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

बिहार बीटीएससी भर्ती परीक्षा 2025 सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार बीटीएससी भर्ती परीक्षा 2025 सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | April 28, 2025 | 07:46 AM IST

नई दिल्ली: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने जनरल मेडिकल ऑफिसर (GMO) और दंत चिकित्सक (Dentist) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया है। सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार बीटीएससी की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर बिहार बीटीएससी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार बीटीएससी जीएमओ 2025 हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी, पासवर्ड और सक्रीन पर प्रदर्शित कैप्चा कोड जैसे लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी। परीक्षा में उपस्थित होने के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है। जनरल मेडिकल ऑफिसर परीक्षा 3 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी।

नोटिस में कहा गया कि, “विज्ञापन संख्या 19/2025 (जीएमओ) और 20/2025 (दंत चिकित्सक) पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा क्रमशः 3 मई और 10 मई को बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड btsc.bihar.gov.in पर जारी कर दिया गया है।”

Also readBTSC Staff Nurse Recruitment 2025: बिहार में स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती, पात्रता मानदंड, शुल्क; चयन प्रक्रिया

इस भर्ती अभियान के माध्यम से सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी (जीएमओ) के 667 पद और दंत चिकित्सा के कुल 808 पदों को भरा जाएगा। जीएमओ व डेंटिस्ट के अलावा फार्मासिस्ट और ड्रेसर के भी पद भरे जाएंगे। अधिसूचना के अनुसार, ड्रेसर के कुल 3,326 और फार्मासिस्ट के 2,473 पदों पर भी भर्ती की जाएगी।

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन की ओर से ड्रेसर और फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट बीटीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

Bihar BTSC GMO Dentist Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से बीटीएससी जीएमओ डेंटिस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एडमिट कार्ड/कॉल लेटर टैब पर जाएं।
  • GMO/ Dentist हाल टिकट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  • एडमिट कार्ड चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications