बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 1 से 12 फरवरी के बीच राज्य के 1,523 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।
Santosh Kumar | March 5, 2024 | 12:57 PM IST
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने इंटरमीडिएट/वार्षिक माध्यमिक परीक्षा परिणाम को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। इसके जरिए बोर्ड ने छात्रों को परीक्षा परिणाम को लेकर असामाजिक तत्वों और धोखाधड़ी से बचने की सलाह दी है। साथ ही बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से कहा है कि वे परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक लाने जैसे किसी भी तरह के प्रलोभन में न आएं।
बोर्ड ने आधिकारिक जानकारी जारी करते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व खुद को समिति का प्रतिनिधि बताकर फोन कॉल के जरिए आम जनता से पैसे की मांग कर रहे हैं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट में छात्रों के अंक गलत तरीके से बढ़ाने जैसे प्रलोभन का सहारा ले रहे हैं। विद्यार्थियों को ऐसे कॉल से सावधान रहना चाहिए।
इसके अलावा बोर्ड ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है कि छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं पूरी तरह से बारकोडेड और सुरक्षित हैं। बोर्ड ने कहा है कि उत्तर पुस्तिकाओं के अंकों में किसी भी स्तर पर बदलाव संभव नहीं है। कुछ असामाजिक तत्व ऐसी हरकतें करने की योजना बना रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बीएसईबी ने आम जनता से अपील की है कि अगर उन्हें परीक्षा परिणाम के संबंध में कोई कॉल आती है, तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन में फोन नंबर देकर ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। साथ ही समिति को भी ऐसे असामाजिक तत्वों की जानकारी दें ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।
बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 1 से 12 फरवरी के बीच राज्य के 1,523 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था जिनमें 6,26,431 छात्राएं और 6,77,921 छात्र शामिल हैं।
बोर्ड 12वीं क्लास की आंसर की पहले ही जारी कर चुका है, वहीं आज यानी 5 मार्च को छात्रों के पास अपनी आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी मौका है। बिहार बोर्ड ने अभी तक 12वीं रिजल्ट की सही तारीख और समय की घोषणा नहीं की है। छात्र नवीनतम अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
यह फैसला 17-18 फरवरी को हुई 60 हजार से ज्यादा भर्ती वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रद्द होने के बाद लिया गया है। पेपर लीक के कारण रद्द की गई परीक्षा अब सरकार के निर्देशानुसार अगले 6 महीने में दोबारा आयोजित की जाएगी।
Santosh Kumar