दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रम परीक्षा और सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जिम्मेदारी एलएनएमयू दरभंगा को दी गई है।
Santosh Kumar | May 5, 2025 | 11:35 AM IST
नई दिल्ली: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय आज यानी 5 मई को बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा। जिन छात्रों ने अभी तक बिहार बीएड सीईटी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार बीएड सीईटी लेट फीस के लिए 1 मई 2025 से आवेदन चल रहा है, आज आखिरी दिन है।
छात्र 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ बिहार बीएड सीईटी का फॉर्म भर सकते हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि दिव्यांग, महिला और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए शुल्क 750 रुपये है।
एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रम परीक्षा और सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जिम्मेदारी एलएनएमयू दरभंगा को दी गई है।
बिहार बीएड सीईटी 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा कर दी गई है। आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा 6 से 8 मई 2025 तक उपलब्ध रहेगी। इसके बाद अभ्यर्थी 21 मई 2025 से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
बिहार बीएड सीईटी परीक्षा की तिथि 28 मई 2025 तय की गई है। परीक्षा के बाद 10 जून 2025 को रिजल्ट जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी तिथियों पर नजर रखें और अपडेट के लिए वेबसाइट देखते रहें।
यदि किसी अभ्यर्थी ने विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी या वाणिज्य में स्नातक या स्नातकोत्तर किया है और कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हैं, तो वह बिहार बी.एड सीईटी 2025 के लिए आवेदन कर सकता है।
साथ ही अगर किसी ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है और उसमें साइंस या गणित पढ़ा है तो उसके कम से कम 55% अंक होने चाहिए तभी वह इस परीक्षा के लिए योग्य माना जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जारी ब्रोशर देखें।