Bihar BEd CET 2024: बिहार बीएड सीईटी पंजीकरण की 26 मई लास्ट डेट, biharcetbed-lnmu.in से करें आवेदन

बिहार बी.एड. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 ऑफलाइन मोड में 2 घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा। इसमें विभिन्न वर्गों से कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे।

बिहार बीएड सीईटी पंजीकरण की लास्ट डेट 26 मई 2024 तक है। (आधिकारिक वेबसाइट)बिहार बीएड सीईटी पंजीकरण की लास्ट डेट 26 मई 2024 तक है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 25, 2024 | 12:41 PM IST

नई दिल्ली : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की तरफ से बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी-बीईडी) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 26 मई को समाप्त होगी। जिन योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक बिहार बीएड सीईटी के लिए आवेदन न किया हो, वे 26 मई 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाकर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बिहार बीएड सीईटी पंजीकरण फॉर्म विलंब शुल्क के साथ भरने की अंतिम तिथि 2 जून तक है। उम्मीदवार 1 से 4 जून तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं।

Background wave

Bihar BEd CET 2024: आवेदन शुल्क

बिहार बीएड सीईटी 2024 के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 750 रुपये और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

Bihar B.ed CET 2024: परीक्षा तिथि-एडमिट कार्ड

बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 25 जून को आयोजित किया जाएगा, जबकि एडमिट कार्ड 17 जून 2024 को आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जारी किया जाएगा।

Bihar B.Ed CET 2024: परीक्षा पैटर्न

बिहार बी.एड. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 ऑफलाइन मोड में 2 घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा। इसमें विभिन्न वर्गों से कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न का वेटेज 1 अंक होगा और गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

Also read Bihar DCECE 2024 Correction: बिहार डीसीईसीई आवेदन करेक्शन bceceboardapl.bihar.gov.in पर शुरू, 26 मई तक मौका

Bihar BEd CET 2024: आवेदन का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर बिहार बीएड सीईटी 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications