Santosh Kumar | November 21, 2025 | 10:38 AM IST | 1 min read
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन जमा करना, पेमेंट, और स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पहले से भरे एप्लीकेशन में सुधार 24 नवंबर को रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।

नई दिल्ली: बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने आयुष यूजी 2025 काउंसलिंग स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है। स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए चॉइस फिलिंग आज, 21 नवंबर से शुरू हो रही है। योग्य उम्मीदवार चॉइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म एडिट कर सकते हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन जमा करना, पेमेंट, और स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पहले से भरे एप्लीकेशन में सुधार 24 नवंबर को रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। चॉइस भरने और लॉक करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर, रात 11:59 बजे है।
यूजीएमएसी रैंक कार्ड 26 नवंबर को जारी किए जाएंगे। स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 29 नवंबर को जारी किया जाएगा और अलॉटमेंट लेटर 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन प्रोसेस 30 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच पूरा हो जाएगा। ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेस के तहत, कैंडिडेट्स को काउंसलिंग फीस और सिक्योरिटी डिपॉजिट सिर्फ ऑनलाइन तरीकों से ही देना होगा।
सामान्य, ईडबल्यूएस, बीसी, और ईबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹1,200 देने होंगे, और एससी, एसटी, और डीक्यू कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नॉन-रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग फीस के तौर पर ₹600 देने होंगे।
हालांकि, प्राइवेट आयुष कॉलेजों के लिए सभी कैटेगरी के कैंडिडेट को ₹1,200 फीस देनी होगी। जारी अधिसूचना के अनुसार, सरकारी आयुष कॉलेजों के लिए सभी कैटेगरी के कैंडिडेट को ₹10,000 सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा।
प्राइवेट आयुष कॉलेजों के लिए, सभी कैटेगरी के कैंडिडेट को ₹50,000 का सिक्योरिटी डिपॉज़िट देना होगा। अगर कोई कैंडिडेट सरकारी और प्राइवेट दोनों आयुष कॉलेजों में अप्लाई करता है, तो उसे ₹50,000 का सुरक्षा शुल्क जमा करना होगा।