Saurabh Pandey | November 20, 2025 | 11:38 AM IST | 2 mins read
एनबीई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 235 पीजी डीएनबी (186 सरकारी डीएनबी सीटें और 49 निजी डीएनबी सीटें) सीटें वापस ले ली गई हैं, जिसके कारण डीएनबी पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले सरकारी संस्थानों के लिए रोस्टर को फिर से तैयार किया गया है।

नई दिल्ली : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। संशोधित शेड्यूल के मुताबिक राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग शुरू हो चुकी है, जो 21 नवंबर तक चलेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से अपने पंसद का कॉलेज चुनकर लॉक कर सकते हैं।
नीट पीजी राउंड 1 सीट आवंटन प्रोसेसिंग 21 नवंबर दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, जबकि सीट आवंटन रिजल्ट 22 नवंबर 2025 को जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाएंगी, वे 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक अपने आवंटित संस्थान में रिपोर्ट कर सकते हैं।
एमसीसी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि पीजी काउंसलिंग 2025 के राउंड-1 की सीट मैट्रिक्स को अभ्यर्थियों के व्यापक हित में संशोधित किया गया है। डीम्ड विश्वविद्यालयों में एनएमसी द्वारा स्वीकृत डीम्ड विश्वविद्यालयों की 239 नई पीजी सीटें राउंड-1 की सीट मैट्रिक्स में जोड़ी गई हैं।
एनबीई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 235 पीजी डीएनबी (186 सरकारी डीएनबी सीटें और 49 निजी डीएनबी सीटें) सीटें वापस ले ली गई हैं, जिसके कारण डीएनबी पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले सरकारी संस्थानों के लिए रोस्टर को फिर से तैयार किया गया है।
हालांकि, अखिल भारतीय कोटा (एमडी/एमएस) के लिए रोस्टर अपरिवर्तित रहेगा। एनएमसी द्वारा स्वीकृत शेष सीटें (एमडी/एमएस और डीम्ड विश्वविद्यालय) काउंसलिंग के राउंड-2 के दौरान सीट मैट्रिक्स में जोड़ी जाएंगी।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, राउंड 1 और 2 के लिए पंजीकरण और विकल्प भरने की अंतिम तिथि 21 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर बिहार नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के संबंध में अधिसूचना जारी की है।
Santosh Kumar