Rajasthan NEET PG Counselling 2025: राजस्थान नीट पीजी के पहले राउंड का संशोधित शेड्यूल जारी, सीट आवंटन डेट

Saurabh Pandey | November 18, 2025 | 01:56 PM IST | 2 mins read

सभी दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिसूचना और वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाने वाली सूची के अनुसार 23 नवंबर 2025 को प्रवेश बोर्ड के समक्ष दस्तावेज सत्यापन के लिए स्वयं उपस्थित होना होगा।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पंजीकरण और अन्य प्रासंगिक जानकारी के लिए नियमित रूप से वेबसाइट देखें।(आधिकारिक वेबसाइट)
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पंजीकरण और अन्य प्रासंगिक जानकारी के लिए नियमित रूप से वेबसाइट देखें।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर की तरफ से राजस्थान नीट पीजी के पहले राउंड का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया गया है। राजस्थान में एमडी/एमएस और पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में शामिल होने के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से संशोधित कार्यक्रम देख सकते हैं।

राजस्थान नीट पीजी काउंसलिंग 2025 के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों 4,000 रुपये और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 3,000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को सुरक्षा शुल्क के रूप में 1 लाख रुपये जमा करने होंगे।

मैनेजमेंट कोटे के आवेदकों को 2 लाख रुपये और निजी मेडिकल कॉलेजों के लिए 5 लाख रुपये जमा करने होंगे। सभी दिव्यांग उम्मीदवारों को राजस्थान नीट पीजी काउंसलिंग 2025 के लिए 23 नवंबर को प्रवेश बोर्ड के समक्ष दस्तावेज़ सत्यापन के लिए स्वयं उपस्थित होना होगा।

Rajasthan NEET PG Counselling 2025: रिपोर्टिंग विवरण

राजस्थान नीट पीजी काउंसलिंग 2025 के माध्यम से प्रवेश की पुष्टि के लिए आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करते समय, उम्मीदवारों को आवंटन पत्र, मूल दस्तावेज और आवश्यक बांड आदि का प्रिंटआउट, आवेदन पत्र की 2 प्रतियां, तथा सूचना बुलेटिन में सूचीबद्ध सभी प्रासंगिक दस्तावेजों की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी (एक सेट) साथ ले जाना होगा।

Also read Jharkhand NEET PG Counselling 2025: झारखंड नीट पीजी राउंड 1 पंजीकरण शुरू, मेरिट लिस्ट, चॉइस फिलिंग, सीट आवंटन

Rajasthan NEET PG Counselling 2025: राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल

काउंसलिंग शेड्यूलकाउंसलिंग तिथि
आवेदन भरने की अंतिम तिथि20 नवंबर 2025
सीट मैट्रिक्स का प्रकाशन20 नवंबर 2025
प्रोविजनल मेरिट सूची जारी करने की तिथि22 नवंबर 2025
सुरक्षा राशि जमा करना (सीनियर डेमोंस्ट्रेटर)23 से 24 नवंबर 2025
सुरक्षा राशि जमा करना (अन्य उम्मीदवार)23 से 25 नवंबर 2025
सीनियर डेमोंस्ट्रेटर उम्मीदवारों द्वारा चॉइस फिलिंग और लॉकिंग23 से 24 नवंबर 2025
उम्मीदवारों द्वारा चॉइस फिलिंग और लॉकिंग23 से 25 नवंबर 2025
सीट मैट्रिक्स का प्रकाशन (सीनियर डेमोंस्ट्रेटर आवंटन के बाद)25 नवंबर 2025
दिव्यांगता प्रमाणपत्र सत्यापन23 नवंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन प्रिंट करने की तिथि26 नवंबर 2025
राउंड-1 प्रोविजनल आवंटन परिणाम27 नवंबर 2025
एक वर्ष की ट्यूशन फीस जमा करने की तिथि28 नवंबर से 3 दिसंबर 2025
आवंटन पत्र प्रिंट करने की तिथि28 नवंबर से 3 दिसंबर 2025
आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग की तिथि28 नवंबर से 3 दिसंबर 2025
सत्र प्रारंभ होने की तिथि22 दिसंबर 2025 से


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications