Saurabh Pandey | November 20, 2025 | 03:41 PM IST | 2 mins read
आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस पाठ्यक्रमों के लिए यूपी आयुष काउंसलिंग 2025 ऑनलाइन आयोजित कर रहा है।

नई दिल्ली : आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश ने यूपी आयुष यूजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड 2 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपी आयुष काउंसलिंग 2025 के स्ट्रे वैकेंसी राउंड 2 के लिए पंजीकरण 21 नवंबर से शरू होगा। उम्मीदवार 22 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट upayushcounseling.upsdc.gov.in के माध्यम से स्ट्रे राउंड 2 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।
यूपी आयुष काउंसलिंग 2025, 85% राज्य कोटे के लिए आयोजित की जा रही है। नीट 2025 उत्तीर्ण उम्मीदवारों को काउंसलिंग में शामिल होने के लिए यूपी आयुष आवेदन पत्र 2025 भरना आवश्यक है। यूपी आयुष काउंसलिंग 2025, नीट स्कोर के आधार पर आयोजित की जाती है।
यूपी आयुष 2025 काउंसलिंग में शामिल होने वाले सभी नीट 2025 उत्तीर्ण उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। यूपी आयुष काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण शुल्क सभी छात्रों के लिए 2000 रुपये है और यह वापस नहीं किया जाएगा।
यूपी आयुष यूजी के पहले, दूसरे तथा तीसरे राउंड में जिन अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया हो, लेकिन उन्हें कोई सीट आवंटित नही हुई हो, यदि ऐसे अभ्यर्थी स्ट्रे वैकेंसी राउंड 2 में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें दोबारा पंजीकरण कराते हुए 1,000 हजार रुपये पंजीकरण शुल्क अलग से देना होगा। स्ट्रे वैकेंसी राउंड 1 में जिन अभ्यर्थियों ने 1,000 हजार रुपये पंजीकरण शुल्क जमा कर पंजीकरण कराया है, उन्हें स्ट्रे वैकेंसी राउंड 2 में दोबारा पंजीकरण कराने की आवश्यकता नही है।
स्ट्रे राउंड 2 शेड्यूल | काउंसलिंग तिथि |
|---|---|
ऑनलाइन पंजीकरण एवं दस्तावेज अपलोड करने की तिथि | 21 नवंबर 2025 दोपहर 1 बजे से 22 नवंबर 2025 |
सिक्योरिटी मनी जमा करने की तिथि | 21 नवंबर 2025 दोपहर 1 बजे से 22 नवंबर 2025 |
ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन | 22 नवंबर से 23 नवंबर 2025 |
पंजीकृत अभ्यर्थियों की मेरिट सूची (State Merit List) जारी होने की तिथि | 24 नवंबर 2025 |
ऑनलाइन चॉइस फिलिंग (वरीयता विकल्प) एवं सीट लॉक करने की तिथि | 24 नवंबर को मेरिट सूची जारी होने के बाद से 25 नवंबर 2025 तक |
अंतरिम सीट आवंटन सूची जारी होने की तिथि | 25 नवंबर 2025 शाम 6 बजे तक |
नोडल सेंटर पर मूल दस्तावेजों का सत्यापन | 27 नवंबर 2025 (सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक) |
सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करने एवं आवंटित संस्था में प्रवेश की अंतिम तिथि | 27 नवंबर से 28 नवंबर 2025 शाम 5 बजे तक |
Also read Uttarakhand NEET UG AYUSH Counselling 2025: उत्तराखंड नीट यूजी आयुष मॉप-अप राउंड के लिए पंजीकरण शुरू
यूपी आयुष यूजी काउंसलिंग में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन के लिए नोडल सेंटर राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, हैनीमेन चौराहा, विराज खंड-1, गोमती नगर, लखनऊ है।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, राउंड 1 और 2 के लिए पंजीकरण और विकल्प भरने की अंतिम तिथि 21 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर बिहार नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के संबंध में अधिसूचना जारी की है।
Santosh Kumar