बीएचयू यूजी एडमिशन स्पॉट राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
Santosh Kumar | September 18, 2024 | 08:47 PM IST
नई दिल्ली: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट bhucuet.samarth.edu.in के माध्यम से सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं।
बीएचयू यूजी एडमिशन के लिए स्पॉट राउंड 2 सीट अलॉटमेंट आज शाम 6 बजे जारी किया गया। बीएचयू यूजी एडमिशन स्पॉट राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर सीट आवंटन की जानकारी अभ्यर्थियों से साझा की है। आवंटित सीटों के लिए प्रवेश शुल्क 20 सितंबर तक ऑनलाइन जमा करना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी इस तिथि तक शुल्क जमा नहीं करता है तो उसकी सीट रद्द कर दी जाएगी।
अगर अपग्रेडेशन (वरीयता या कोटा अपग्रेडेशन) होता है, तो उम्मीदवार को "भुगतान" विकल्प का इस्तेमाल करना होगा, जो हर राउंड के लिए उम्मीदवार के प्रवेश डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगा। अगर अपग्रेड की गई वरीयता में ज्यादा शुल्क है, तो उम्मीदवार को अंतर की राशि का भुगतान करना होगा।
Also readBHU Library Enhanced: बीएचयू लाइब्रेरी का विस्तार; 3 साल में अध्ययन क्षमता दोगुनी से अधिक
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके बीएचयू यूजी स्पॉट राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड या जांच सकते हैं-