AIBE 18 Result 2024: ऑल इंडिया बार परीक्षा 18वीं रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एआईबीई 18 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

ऑल इंडिया बार परीक्षा 18वीं रिजल्ट जारी। (आधिकारिक वेबसाइट)
ऑल इंडिया बार परीक्षा 18वीं रिजल्ट जारी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | March 26, 2024 | 09:55 PM IST

नई दिल्ली : बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने आज यानी 26 मार्च को ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन या एआईबीई 18वीं रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है। एआईबीई 18वीं परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexanation.com से देख सकते हैं। एआईबीई 18 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

बीसीआई ने एक आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से रिजल्ट जारी करने की जानकारी दी है। जारी अधिसूचना के मुताबिक बीसीआई की तरफ से कहा गया है कि हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि AIBE-XVIII के परिणाम अब डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। अपने परिणाम तक पहुंचने के लिए, कृपया AIBE वेबसाइट पर जाएं और AIBE-XVIII के लिए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। लॉगिन विवरण, यानी, यूजर आईडी दर्ज करें।

एआईबीई 18वीं परीक्षा 10 दिसंबर को आयोजित की गई थी। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने ऑल-इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई) 18वीं फाइनल आंसर की 21 मार्च को जारी की थी। एआईबीई 18वीं आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना था।

Also read AIBE Final Answer Key 2023: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 18वीं आंसर की allindiabarexamination.com पर जारी

बीसीआई ने बताया कि एआईबीई रिजल्ट 2024 100 के बजाय 93 प्रश्नों के आधार पर जारी किया गया है, क्योंकि एआईबीई 18 परीक्षा से सात प्रश्न वापस ले लिए गए थे। सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए, उत्तीर्ण अंक की गणना 93 अंकों में से 45 प्रतिशत होना चाहिए, जो 42 अंकों तक होती है। परिषद ने कहा कि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए, उत्तीर्ण अंक की गणना 93 अंकों में से 40 प्रतिशत के रूप में की जाती है, जिसे 37 अंकों तक पूर्णांकित किया गया है।

एआईबीई परीक्षा परिणाम 2024 उन उम्मीदवारों के लिए रोक दिया गया है, जिन्होंने नामांकन प्रमाण पत्र के बजाय अन्य दस्तावेज अपलोड किए हैं। परिषद ने ऐसे उम्मीदवारों को 10 अप्रैल तक अपने नामांकन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कहा और सूचित किया कि उनके परिणाम 15 अप्रैल तक घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही उन उम्मीदवारों को 10 अप्रैल, 2024 से पहले अपना नामांकन प्रमाण पत्र ईमेल पते bci.helpdesk@smartexams.in पर भेजना होगा। ऐसे उम्मीदवारों के परिणाम 15 अप्रैल, 2024 तक घोषित किए जाएंगे

AIBE-XVIII ऐसे करें डाउलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexanation.com पर जाएं।
  • AIBE XVIII परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • एआईबीई परिणाम 2024 प्रदर्शित किया जाएगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications