Saurabh Pandey | May 2, 2025 | 04:15 PM IST | 2 mins read
बीसीईसीईबी यूजीईएसी 2025 के लिए सीट आवंटन ऑनलाइन किया जाएगा। उम्मीदवारों को यूजीईएसी-2025 की मेरिट सूची के प्रकाशन के साथ काउंसलिंग कार्यक्रम के विवरण के बारे में सूचित किया जाएगा।
नई दिल्ली : बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में बी.ई./बी.टेक में प्रवेश के लिए अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसलिंग (UGEAC) 2025 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 मई से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर 4 जून तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
बीसीईसीईबी यूजीईएसी 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 5 जून से 6 जून तक अपने आवेदन पत्रों में सुधार का मौका मिलेगा।
बीसीईसीईबी यूजीईएसी 2025 के लिए सीट आवंटन ऑनलाइन किया जाएगा। उम्मीदवारों को यूजीईएसी-2025 की मेरिट सूची के प्रकाशन के साथ काउंसलिंग कार्यक्रम के विवरण के बारे में सूचित किया जाएगा।
उम्मीदवारों को बीई/बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र / पंजीकरण ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया केवल एक बार आयोजित की जाएगी, जिसके आधार पर काउंसलिंग के सभी राउंड की सीट आवंटन की जाएगी।
बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों, SGIDT, पटना, डॉ. APJ अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, नवोदय कॉम्प्लेक्स, कामेश्वर नगर, दरभंगा (ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के अंतर्गत), बिहार में बीई/बीटेक पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसलिंग (UGEAC) 2025 में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए जेईई मेन 2025 के आंकड़ों की जांच के बाद अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
BCECEB UGEAC 2025 काउंसलिंग शुल्क अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/बीसी/ईबीसी उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये तथा एससी/एसटी/डीक्यू (पीडब्ल्यूडी) उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है।