Bihar UGEAC Rank Card: बिहार यूजीईएसी रैंक कार्ड bceceboard.bihar.gov.in पर जारी, काउंसलिंग डेट, प्रक्रिया

बिहार यूजीईएसी 2024 मेरिट सूची के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। जल्द ही बिहार यूजीईएसी 2024 काउंसलिंग तारीखों की घोषणा की जाएगी।

बिहार यूजीईएसी 2024 काउंसलिंग तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | June 26, 2024 | 01:25 PM IST

नई दिल्ली : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने बिहार अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसलिंग (यूजीईएसी) 2024 के लिए रैंक कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण कराया था, वे आधिकारिक वेबसाइट, bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार यूजीईएसी 2024 रैंक कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे यूजीईएसी आईडी और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। जिन उम्मीदवारों को यूजीईएसी 2024 रैंक कार्ड प्राप्त हुआ है, वे बिहार यूजीईएसी विकल्प भरने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पात्र होंगे।

बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग जेईई मेन स्कोर पर

बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग 2024 पूरी तरह से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2024 के वैलिड स्कोर पर आधारित है। बिहार यूजीईएसी रैंक कार्ड में उम्मीदवारों के नाम और उनके संबंधित रैंक शामिल होगी। उम्मीदवारों को यूजीईएसी 2024 रैंक कार्ड में उनकी रैंक के आधार पर भाग लेने वाले कॉलेजों और पाठ्यक्रमों में सीटें आवंटित की जाएंगी।

बता दें कि बोर्ड ने जेईई मेन 2024 के स्कोर के आधार पर 25 जून को यूजीईएसी 2024 मेरिट सूची भी जारी की। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) के लिए बिहार यूजीईएसी 2024 मेरिट सूची पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार यूजीईएसी 2024 काउंसलिंग तारीखें जल्द होंगी घोषित

बिहार यूजीईएसी 2024 मेरिट सूची के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। अधिकारी जल्द ही बिहार यूजीईएसी 2024 काउंसलिंग तारीखों की घोषणा करेंगे। बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग 2024 में पंजीकरण, विकल्प भरना, विकल्प लॉक करना, सीट आवंटन और दस्तावेज़ सत्यापन के चरण शामिल होंगे।

UGEAC-2024: रैंक कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर डाउनलोड सेक्शन के अंतर्गत “UGEAC-2024 का रैंक कार्ड” लिंक देखें।
  • अब, आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • यूजीईएसी 2024 रैंक कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • यूजीईएसी 2024 रैंक कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें।

Also read NEET Scam 2024: कोलकाता में नीट मेरिट लिस्ट में स्थान दिलाने के नाम पर ठगी, एक व्यक्ति गिरफ्तार

यूजीईएसी 2024 बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों, एसजीआईडीटी पटना और नवोदय कॉम्प्लेक्स, कामेश्वर नगर, दरभंगा में (ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के तहत) स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में बीटेक प्रथम वर्ष में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]