बिहार राज्य के संस्थानों में मेडिकल, इंजीनियरिंग और कृषि क्षेत्र के विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बीसीईसीई प्रतियोगी परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है।
Abhay Pratap Singh | April 8, 2025 | 01:31 PM IST
नई दिल्ली: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 (BCECE 2025) के लिए कल यानी 9 अप्रैल से ऑनलाइन माध्यम में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2025 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 मई, 2025 है। उम्मीदवार 8 और 9 मई को अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। बिहार राज्य के संस्थानों में मेडिकल, इंजीनियरिंग और कृषि क्षेत्र के विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बीएसईसीई प्रतियोगी परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है।
फॉर्मेसी पाठ्यक्रम और मेडिकल स्ट्रीम में प्रवेश हेतु 31 दिसंबर, 2025 तक अभ्यर्थियों की आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। इसके अलावा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में प्रवेश हेतु 31 अगस्त, 2025 को आवेदक की न्यूनतम आयु 16 वर्ष होनी चाहिए।
बीसीईसीई 2025 परीक्षा 7 जून को चार पालियों में और 8 जून को एक पाली में आयोजित की जाएगी। सफलतापूर्वक बीसीईसीई 2025 आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए बीसीईसीई 2025 एडमिट कार्ड 24 मई को जारी किया जाएगा, जिसे उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से डाउनलोड कर सकेंगे।
सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट को पीसीएम, पीसीबी, सीबीए, पीसीए, एमबीए और एमसीए में से किसी एक सब्जेक्ट ग्रुप के लिए 1,000 रुपए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/ एसटी/ दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को एक सब्जेक्ट ग्रुप के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से फॉर्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग और कृषि स्ट्रीम के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बीसीईसीई 2025 अधिसूचना की जांच कर सकते हैं।