BPSC Assistant Professor 2025 Vacancy: बिहार सहायक प्रोफेसर के 1,711 पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण आज से शुरू

Abhay Pratap Singh | April 8, 2025 | 09:44 AM IST | 2 mins read

आवेदकों के पास एमडी/एमएस की डिग्री होनी चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से संबंधित विषय में रेजिडेंट/ट्यूटर के रूप में तीन साल का अनुभव हो।

बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों के विभिन्न विभागों में सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 8 अप्रैल से ऑनलाइन माध्यम में आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।

बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई है। आयोग की ओर से यह भर्ती 25 विभागों में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए की जा रही है। नोटिस में कहा गया कि अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र एवं संबंधित दस्तावेजों की हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में भेजने की आवश्यकता नहीं है।

आवेदकों के पास एमडी/एमएस की डिग्री होनी चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से संबंधित विषय में रेजिडेंट/ट्यूटर के रूप में तीन साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा, एमसीआई द्वारा किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या संस्थान में 3 साल का शिक्षण और अनुसंधान का प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

Also readSSC CGL 2024: एसएससी ने डाक विभाग में चयनित 4150 उम्मीदवारों से मांगी पोस्टल सर्किल वरीयता, लिस्ट डाउनलोड करें

बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 आवेदन फॉर्म भरने के लिए राज्य के एससी/एसटी/महिला अभ्यर्थियों (अनारक्षित/आरक्षित श्रेणी)/दिव्यांग वर्ग के आवेदकों को 25 रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि अन्य श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। इसके अलावा, बायोमेट्रिक शुल्क के रूप में उम्मीदवारों को 200 रुपए देना होगा।

अनारक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष; महिला यूआर, बीसी/ ईबीसी (पुरुष और महिला) के लिए 48 वर्ष; एससी/एसटी और बिहार एसएचएसबी के कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष है। आयु की गणना 1.08.2024 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1,711 पदों को भरा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 15,600 - 39,100 रुपए ग्रेड पे - 6000 एवं सातवें वेतन आयोग के अनुसार मासिक सैलरी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आयोग की वेबसाइट पर बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications