Abhay Pratap Singh | April 8, 2025 | 12:32 PM IST | 2 mins read
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 दिसंबर परीक्षा परिणाम के साथ-साथ सीएसआईआर यूजीसी नेट फाइनल आंसर की और कट ऑफ अंक आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जल्द ही सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के नतीजे जारी किए जाएंगे। आधिकारिक घोषणा के बाद CSIR UGC NET 2025 दिसंबर सत्र परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर सीएसआईआर नेट दिसंबर 2024 रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 दिसंबर परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 दिसंबर सत्र परीक्षा के परिणाम के साथ-साथ सीएसआईआर यूजीसी नेट फाइनल आंसर की और कट ऑफ अंक आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के लिए म 33% तथा एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए 25% का न्यूनतम बेंचमार्क है। भाग A, B और C के लिए कोई अलग कट-ऑफ नहीं होगा।
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 दिसंबर सत्र की परीक्षाएं 28 फरवरी से 2 मार्च, 2025 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 प्रोविजनल आंसर की 11 मार्च को जारी की गई थी, जिस पर उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 14 मार्च तक समय दिय गया था।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके दिसंबर 2024 सत्र के लिए सीएसआईआर नेट रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे: