BBOSE Admit Card 2025: बिहार ओपन स्कूल 10, 12 का एडमिट कार्ड दिसंबर परीक्षा के लिए bboseonline.com पर जारी

Saurabh Pandey | August 14, 2025 | 03:44 PM IST | 2 mins read

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) की द्वितीय माध्यमिक परीक्षा, दिसंबर 2024 के सैद्धान्तिक परीक्षा के लिए प्रत्येक डिवीजन मुख्यालय जिला में परीक्षा केन्द्रों को निर्धारित किया गया है।

बिहार ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) ने बिहार ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट bboseonline.com पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की द्वितीय माध्यमिक (10वीं) परीक्षा, दिसंबर, 2024 की प्रायोगिक परीक्षा 21 अगस्त 2025 से 23 अगस्त 2025 तक एवं सैद्धांतिक परीक्षा 25 अगस्त 2025 से 3 सितंबर 2025 तकआयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र/छात्राओं का प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट bboseonline.com पर अपलोड है।

BBOSE 12 Time Table: 12वीं की परीक्षा तिथियां

वहीं द्वितीय उच्चतर माध्यमिक (12वीं) परीक्षा, दिसंबर, 2024 की प्रायोगिक परीक्षा 21 अगस्त 2025 से 23 अगस्त 2025 तक एवं सैद्धांतिक परीक्षा 25 अगस्त 2025 से 8 सितंबर 2025 तक की अवधि में आयोजित की जाएगी।

इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र (प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक परीक्षा के लिए अलग-अलग) समिति की वेबसाइट http://intermediate.biharboardonline.com पर 14 अगस्त 2025 से अपलोड रहेगा।

BBOSE 10th, 12th Time Table 2025: परीक्षा पाली

बिहार ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी। दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। छात्रों को प्रश्नों को समझने और पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।

विशेष रूप से, जो दिव्यांग छात्र स्वयं लिखने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी से अनुमति लेने के बाद एक लेखक या स्क्राइब रखने की अनुमति होगी।

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) की द्वितीय माध्यमिक परीक्षा, दिसम्बर, 2024 के सैद्धांतिक परीक्षा के लिए प्रत्येक डिवीजन मुख्यालय जिला में परीक्षा केन्द्रों को निर्धारित किया गया है।

डिवीजन मुख्यालय जिला में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर उस डिवीजन के सभी जिलों के अध्ययन केन्द्रों के परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र निर्धारित है। इसलिए सभी छात्र/छात्रा प्रवेश पत्र में अंकित अपने डिवीजन मुख्यालय जिला के निर्दिष्ट परीक्षा केन्द्रों पर सैद्धांतिक परीक्षा में शामिल होंगे तथा प्रायोगिक परीक्षा अपने-अपने स्कूल से देंगे।

Also read BBOSE 10th Date Sheet 2025: बिहार ओपन स्कूल 10वीं डेटशीट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए जारी, एग्जाम 25 अगस्त से

BBOSE Admit Card 2025: एडमिट कार्ड विवरण

बीएसईबी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि अध्ययन केन्द्र को-ऑर्डिनेटर समिति की वेबसाइट पर अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड की मदद से लॉगिन करने के बाद 14 अगस्त 2025 से प्रवेश पत्र (प्रायोगिक / सैद्धांतिक) डाउनलोड कर अपने अध्ययन केन्द्र के सभी परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ वितरित कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली प्रायोगिक परीक्षा एवं सैद्धांतिक परीक्षा में परीक्षार्थियों के शामिल होने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications