Abhay Pratap Singh | September 25, 2025 | 10:56 AM IST | 1 min read
आयुष नीट काउंसलिंग 2025 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) की ओर से 25 सितंबर को आयुष नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 के लिए सीट आवंटन परिणाम जारी किया जाएगा। आधिकारिक घोषणा के बाद कैंडिडेट एएसीसीसी की वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर आयुष नीट यूजी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
आयुष नीट यूजी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लेटर 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एएसीसीसी नीट यूजी 2025 राउंड 2 काउंसलिंग में सीट आवंटित उम्मीदवारों को अलॉटमेंट कॉलेजों में 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रिपोर्टिंग करनी होगी।
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, “एएसीसीसी/ एनसीआईएसएम/ एनसीएच द्वारा आवंटित संस्थानों में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन 4 और 5 अक्टूबर, 2025 को किया जाएगा।” आयुष नीट यूजी काउंसलिंग आयुर्वेद (BAMS), योग (BNYS), यूनानी (BUMS), सिद्ध (BSMS) और होम्योपैथी (BHMS) में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आयुष नीट काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:
आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 में आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी: