Abhay Pratap Singh | June 19, 2024 | 06:50 PM IST | 2 mins read
एटीएमए जून सत्र 2024 एंट्रेंस एग्जाम 23 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) ने आज यानी 19 जून को एटीएमए जून सत्र प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एटीएमए परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com पर जाकर एटीएमए जून एग्जाम 2024 हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार ATMA एडमिट कार्ड 2024 लॉगिन विंडो में क्रेडेंशियल जैसे पीआईडी नंबर और पासवर्ड दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं। एटीएमए जून सेशन एडमिट कार्ड 2024 केवल परीक्षा के दिन तक ही उपलब्ध रहेंगे। दोनों सत्र की परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को अलग-अलग हाल टिकट डाउनलोड करने होंगे।
एटीएमए जून सत्र 2024 प्रवेश परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी। एटीएमए परीक्षा एक पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। एटीएमए एंट्रेंस एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को दोपहर 1 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। एटीएमए जून सत्र 2024 परिणाम 28 जून को घोषित किया जाएगा।
Also readCUET UG 2024: सीयूईटी यूजी आंसर-की, रिस्पॉन्स शीट जल्द होगी जारी, डायरेक्ट लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड
ATMA हाल टिकट 2024 में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर उम्मीदवारों को तुरंत परीक्षा हेल्पलाइन डेस्क से संपर्क कर जल्द से जल्द इसमें सुधार कराना चाहिए। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एटीएमए जून हाल टिकट के साथ एक सरकारी पहचान पत्र भी परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा।
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में बॉलपॉइंट पेन के अलावा कोई भी स्टेशनरी और किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है। सूचना में कहा गया कि, जिन विवाहित अभ्यर्थियों ने अपना नाम बदल लिया है, उन्हें मूल विवाह प्रमाणपत्र या हलफनामा परीक्षा हाल में प्रमाण के रूप में ले जाना होगा।
एटीएमए जून सेशन एंट्रेंस एग्जाम 2024 में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से एटीएमए जून एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: