CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी आंसर-की, रिस्पॉन्स शीट जल्द होगी जारी, डायरेक्ट लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड

Santosh Kumar | June 18, 2024 | 07:22 PM IST | 2 mins read

सीयूईटी यूजी 2024 प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

सीयूईटी यूजी अंतिम परिणाम 30 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीयूईटी यूजी अंतिम परिणाम 30 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) 2024 की प्रोविजनल आंसर की, रिस्पॉन्स शीट जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी की जाएगी। सीयूईटी यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आंसर-की जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। एनटीए ने सीयूईटी परीक्षा 2024 का आयोजन 15 से 29 मई तक किया था।

सीयूईटी यूजी 2024 प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज करना होगा। प्रवेश परीक्षा के अंतिम परिणाम 30 जून, 2024 को घोषित किए जाएंगे।

छात्रों को प्रोविजनल आंसर की, प्रश्न पत्र और ओएमआर की स्कैन कॉपी को चुनौती देने का अवसर दिया गया है। इन चुनौतियों को संबंधित विषय विशेषज्ञों को दिखाया जाएगा। अंतिम उत्तर कुंजी विषय विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया और परिवर्तनों को शामिल करने के बाद तैयार की जाएगी।

Also readCUET UG 2024: सीयूईटी यूजी सफलतापूर्वक संपन्न; 1.58 लाख अभ्यर्थियों के लिए 29 मई को आयोजित हुई परीक्षा

CUET UG 2024 Answer Key: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके CUET UG 2024 उत्तर कुंजी जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं।
  • होमपेज पर, CUET UG 2024 Answer Key Challenge Link पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • CUET UG 2024 Answer Key स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • इसे डाउनलोड करें और त्रुटि होने पर आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करें।

सीयूईटी यूजी 2024 का आयोजन एनटीए द्वारा हाइब्रिड मोड (सीबीटी और पेन और पेपर) में 15, 16, 17, 18, 21, 22 और 24 मई 2024 को भारत के बाहर 26 शहरों सहित 379 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया।

कुछ विषयों की परीक्षा स्थगित होने के कारण इसे 29 मई 2024 को दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद के केंद्रों पर आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में करीब 1.52 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वहीं, कुछ प्रभावित अभ्यर्थियों की परीक्षा कानपुर, इंदौर, गोवा और सीवान शहरों में ऑफलाइन (ओएमआर आधारित) मोड में आयोजित की गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications