अपेक्स बैंक भर्ती 2024 के लिए कैंडिडेट 5 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम में शुल्क भुगतान करके आवेदन कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | August 8, 2024 | 05:47 PM IST
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (Apex Bank) ने असिस्टेंट मैनेजर, बैंकिंग असिस्टेंट और कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपेक्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://apexbank.in/ पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
अपेक्स बैंक भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त से ऑनलाइन माध्यम में शुरू कर दी गई है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 5 सितंबर है। सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये और एससी/ एसटी/ दिव्यांग आवेदकों को 900 रुपये आवेदन शुल्क +18% GST का भुगतान करना होगा।
पद के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। आवेदन से पहले कैंडिडेट को पात्रता मानदंडों की जांच कर लेनी चाहिए:
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 197 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिसमें कैडर ऑफिसर के 95 पद, असिस्टेंट मैनेजर एवं असिस्टेंट मैनेजर (प्रोग्रामर) के 23 पद और बैंकिंग असिस्टेंट के 79 पद शामिल हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार शुल्क भुगतान में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 5 सितंबर 2024 से की जाएगी।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं: