Abhay Pratap Singh | February 9, 2024 | 05:14 PM IST | 1 min read
कॉलेज छात्रों को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (एबीसी) पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अपार आईडी छात्रों के पास जीवनभर रहेगी।
नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्टर (अपार) योजना की शुरुआत की है। अपार आईडी कार्ड में छात्र-छात्राओं की पूरी शैक्षणिक जानकारी रहेगी। अपार योजना का लक्ष्य ‘एक राष्ट्र, एक छात्र आईडी’ है।
मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन की आधिकारिक सोशल साइट एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि अपार योजना के लॉन्च के समय स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव संजय जाविन, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के. संजय मूर्ति और एमडी-सीईओ, सीएससी एसपीवी संजय के राकेश मौजूद रहे।
सीएससी सीईओ ने कहा कि ग्राम स्तरीय उद्यमी स्कूलों में जाकर छात्रों का नामांकन करेंगे और उन्हें अपार आईडी प्रदान करेंगे। अपार आईडी से छात्रों को एक जगह रिकॉर्ड रखने में मदद मिलेगी। साथ ही ऑनलाइन सेवाओं के लिए बुनियादी ढांचे की कमी वाले स्कूलों को भी मदद मिलेगी।
बताया गया कि एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (एबीसी) की स्थापना नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (एनएडी) की तर्ज पर की गई है। कॉलेज छात्रों को एबीसी पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। नई शिक्षा नीति के तहत कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने वाले छात्रों के पास एबीसी आईडी होना अनिवार्य है।
कार्यक्रम के दौरान सचिव संजय कुमार ने स्कूली छात्रों को अपार आईडी प्रदान करने पर जोर दिया। वहीं, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अध्यक्ष अनिल ने कहा कि छात्रों को अब प्रमाण पत्र प्रदान करने की आवश्यकता नहीं होगी, भविष्य में केवल अपार आईडी दे सकते हैं, जो छात्रों के पास जीवन भर रहेगी।
बता दें कि एबीसी एक डिजिटल स्टोरेज है, जिसमें छात्र अपने अंक, प्रमाणपत्र, क्रेडिट और व्यक्तिगत जानकारी रख सकते हैं। सेवा का लाभ उठाने के लिए छात्रों को नजदीकी सीएससी पर जाना होगा। एबीसी आईडी की मदद से कॉलेज और विश्वविद्यालय सिर्फ एक क्लिक से छात्रों के सभी डेटा तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
आडीबीआई कार्यकारी भर्ती अभियान के तहत कुल 1300 पद भरे जाएंगे। आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव रिजल्ट 2023 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि की आवश्यता होगी।
Abhay Pratap Singh