AMUEEE 2025: एएमयूईईई पंजीकरण डेट 8 फरवरी तक बढ़ी, amucontrollerexams.com से करें आवेदन
AMUEEE 2025 पेन-एंड-पेपर-आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दौरान, उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ से 150 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
Saurabh Pandey | January 31, 2025 | 06:04 PM IST
नई दिल्ली : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एएमयूईईई) पंजीकरण की समय सीमा बिना विलंब शुल्क 8 फरवरी तक बढ़ा दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट amucontrollerexams.com पर जाकर बिना अतिरिक्त शुल्क दिए चयनित पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एएमयू की तरफ से संशोधित तिथि के अनुसार उम्मीदवार 15 फरवरी तक 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ एएमयूईईई 2025 पंजीकरण कर सकेंगे।
एएमयू प्रवेश परीक्षा 2025 के आवेदन पत्र में फॉर्म सुधार सुविधा 16 से 18 फरवरी, 2025 तक उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से आवेदन पत्र में दर्ज विवरण को संपादित/सही कर सकेंगे। हालांकि, उम्मीदवार सभी विवरणों में बदलाव नहीं कर पाएंगे।
AMUEEE 2025: पात्रता मानदंड
- उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करना या उसमें शामिल होना आवश्यक है।
- उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, अंग्रेजी और मैथ में कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
- जिन उम्मीदवारों के पास अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है वे भी पात्र हैं।
- उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2025 तक 24 वर्ष या उससे कम होनी आवश्यक है।
AMUEEE 2025: परीक्षा तिथि
आधिकारिक सूचना के अनुसार, एएमयू अपने बीटेक, बीआर्क और बीए एलएलबी कार्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा 20 अप्रैल को आयोजित करेगा। बीए पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा 9 अप्रैल को होगी। इसके अलावा, बीएससी, बी. कॉम और बीएससी डिप्लोमा इन पैरामेडिकल, बीआरटीटी कार्यक्रमों के लिए 14 अप्रैल और 16 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की जाएगी।
बीएससी नर्सिंग के लिए प्रवेश परीक्षा 22 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी, जबकि, इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (विज्ञान, मानविकी, वाणिज्य क्षेत्र), परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। विभिन्न अन्य पाठ्यक्रमों के लिए एएमयू प्रवेश परीक्षा की तारीख विश्वविद्यालय द्वारा अभी भी घोषित नहीं की गई है। हालांकि, पिछले रुझानों के अनुसार, यह अप्रैल, 2025 में आयोजित होने की उम्मीद है।
AMUEEE 2025 पेन-एंड-पेपर-आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दौरान, उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ से 150 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
AMUEEE 2025: परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम
AMUEEE 2025 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। एएमयूईईई परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू है। एएमयूईईई परीक्षा में केवल बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल होंगे। इसमें कुल 150 प्रश्न होंगे, जो तीन खंडों, भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में विभाजित होंगे। एएमयूईईई परीक्षा की अवधि 3 घंटे है। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें