UP News: भारत-पाक तनाव के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी में 6 मिलिट्री स्कूल खोलने की मांग की

सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार को यूपी में इन स्कूलों की स्थापना की घोषणा करनी चाहिए। अखिलेश यादव खुद आरएमएस, धौलपुर से पढ़े हैं।

मिलिट्री स्कूल के संबंध में अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट भी शेयर किया है। (इमेज-X/@yadavakhilesh)
मिलिट्री स्कूल के संबंध में अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट भी शेयर किया है। (इमेज-X/@yadavakhilesh)

Santosh Kumar | May 14, 2025 | 12:43 PM IST

लखनऊ: भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में 6 नए राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल खोलने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट भी शेयर किया है। पूर्व सीएम ने कहा कि धौलपुर में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल ने देशभक्ति, अनुशासन और बहादुरी जैसे गुणों को बढ़ावा दिया है और देश की रक्षा में योगदान दे रहा है।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से यूपी में देशभक्तों की एक लंबी और गौरवशाली परंपरा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए उनकी मांग है कि लखनऊ, सहारनपुर, कन्नौज, इटावा, वाराणसी और संत कबीर नगर में नए मिलिट्री स्कूल खोले जाएं।

अखिलेश यादव ने सरकार से की मांग

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि इससे देश को कमजोर करने वाली ताकतों को कड़ा और प्रभावी जवाब मिलेगा। अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई कि सरकार मौजूदा संवेदनशील हालात को देखते हुए इस मांग पर गंभीरता से विचार करेगी।

सपा प्रमुख ने कहा कि देशहित में सरकार को उत्तर प्रदेश में इन मिलिट्री स्कूलों की स्थापना की घोषणा करनी चाहिए। बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी धौलपुर के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल से पढ़ाई की है।

Also read Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लीड करने वाली विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी कौन हैं?

Rashtriya Military Schools: भारत में 5 राष्ट्रीय सैन्य स्कूल

अखिलेश यादव ने यह अपील ऐसे समय की है जब भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के बाद देश में अनुशासन, राष्ट्रसेवा और राष्ट्र निर्माण में सशस्त्र बलों की भूमिका को लेकर व्यापक राजनीतिक चर्चा हो रही है।

बता दें कि वर्तमान में भारत में कुल पांच राष्ट्रीय सैन्य स्कूल (आरएमएस) हैं, जो अलग-अलग राज्यों में स्थित हैं। ये मिलिट्री स्कूल अजमेर और धौलपुर (राजस्थान),चैल (हिमाचल प्रदेश), बैंगलोर और बेलगाम (कर्नाटक) में स्थित है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications