एएमयू प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 8, 9 और 10 जून को किया जाएगा। एएमयू एंट्रेंस एग्जाम 2 और 3 घंटे के लिए आयोजित होगी।
Abhay Pratap Singh | March 29, 2024 | 06:59 PM IST
नई दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने बीए, बीकॉम और बीएससी समेत अन्य कार्यक्रमों में दाखिले के लिए एएमयू प्रवेश परीक्षा 2024 की तिथियों की घोषणा कर दी है। एएमयू द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट amucontrollerexams.com पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
एएमयू एंट्रेंस एग्जाम 2024 का आयोजन 8, 9 और 10 जून को किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम में शुरू कर दी गई है। एएमयू ने सोशल साइट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर आज यानी 29 मार्च को प्रवेश परीक्षा से संबंधित जानकारी साझा की है।
एएमयू प्रवेश परीक्षा 2024 के माध्यम से अभ्यर्थी बीएससी (ऑनर्स), बीएससी बीएड, बीकॉम (ऑनर्स), बीए (ऑनर्स), बीए बीएड, एमबीए - हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, क्लास 11 (साइंस)/डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, क्लास 11 (ऑर्ट्स/कॉमर्स), बीटेक/बीऑर्क, बीए एलएलबी, बीएड और सीएटी (एमबीए, एमबीए-आईबी अन्य) कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे।
उम्मीदवार किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हेल्पडेस्क नंबर- 9105533111 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा एएमयू विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना में नवीनतम अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
Also readJMI Entrance Test 2024: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूजी-पीजी प्रवेश परीक्षा तारीखों में बदलाव
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से एएमयू प्रवेश परीक्षा 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:
एएमयू प्रवेश परीक्षा 2024 की तिथियां जानने के लिए उम्मीदवार नीचे देख सकते हैं:
बीएससी (ऑनर्स) के लिए प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दो घंटे के लिए आयोजित की जाएगी।
बीएससी बीएड की प्रवेश परीक्षा दो पेपर के लिए होगी। पेपर-1 सुबह 10 बजे से दो घंटे के लिए और पेपर-2 दोपहर 12:15 बजे से 30 मिनट के लिए आयोजित होगी।
बी.कॉम (ऑनर्स) के लिए प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दो घंटे के लिए आयोजित होगी।
बीए (ऑनर्स) की प्रवेश परीक्षा दोपहर 3 बजे से दो घंटे के लिए कराई जाएगी।
बीए बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए पेपर-1 दोपहर 3 बजे से दो घंटे के लिए और पेपर-2 शाम 5:15 बजे से 30 मिनट के लिए आयोजित होगी।
सीएटी (एमबीए, एमबीए आईबी, एमबीए आईबीएफ, एमबीए फाइनेंशियल मैनेजमेंट, एमटीटीएम, एमएसडब्लू, एमआईआरएम, एमएचआरएच, एमबीए - एग्रीबिजनेस) की प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दो घंटे के लिए होगी।
एमबीए हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेटिव के लिए प्रवेश परीक्षा दोपहर 3 बजे से पेपर-1 दो घंटे के लिए और पेपर-2 शाम 5:15 बजे से 30 मिनट के लिए होगी।
सीनियर सेकेंडरी स्कूल (डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग) की प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित होगी।
सीनियर सेकेंडरी स्कूल (ऑर्ट्स, कॉमर्स) ब्रिज कोर्स की प्रवेश परीक्षा दोपहर 3 बजे से 2 घंटे के लिए होगी।
बीटेक, बीआर्क प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी।
बीएएलएलबी की प्रवेश परीक्षा शाम 4 बजे से होगी। यह परीक्षा दो घंटे के लिए कराई जाएगी
एएमयू बीएड प्रवेश परीक्षा शाम 4 बजे से दो घंटे के लिए आयोजित होगी।