UPTAC 2025 counselling: यूपीटीएसी बीटेक काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की समय-सीमा 15 जुलाई तक बढ़ी

Saurabh Pandey | July 8, 2025 | 04:41 PM IST | 2 mins read

UPTAC 2025 काउंसलिंग पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को मुख्य और विशेष दोनों राउंड के लिए 1,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया में विकल्प भरना, सीट आवंटन, दस्तावेज सत्यापन और आवंटित संस्थान द्वारा प्रवेश की पुष्टि शामिल होगी।

यूपीटीएसी काउंसलिंग प्रक्रिया सात राउंड में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीटीएसी काउंसलिंग प्रक्रिया सात राउंड में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने उत्तर प्रदेश टेक्निकल ए़डमिशन काउंसलिंग (यूपीटीएसी) 2025 के लिए पंजीकरण की समय सीमा 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। बीटेक कार्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in के माध्यम से यूपीटीएसी काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

इससे पहले UPTAC 2025 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 6 जुलाई कर दिया गया था। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी से प्राप्त निर्देश के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए UPTAC-2025 बीटेक प्रथम वर्ष काउंसलिंग पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 जुलाई, 2025 से बढ़ाकर 15 जुलाई, 2025 कर दी गई है।

AKTU UPTAC 2025 Counselling: सीट आवंटन रिजल्ट

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, राउंड 1 के लिए यूपीटीएसी चॉइस-फिलिंग करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई है। UPTAC राउंड 1 के तहत जेईई उम्मीदवारों के लिए सीट आवंटन की घोषणा 14 जुलाई, 2025 को की जाएगी।

AKTU UPTAC 2025 Counselling: काउंसलिंग शुल्क

UPTAC 2025 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने के लिए, उम्मीदवारों को मुख्य और विशेष दोनों राउंड के लिए 1,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया में विकल्प भरना, सीट आवंटन, दस्तावेज़ सत्यापन और आवंटित संस्थान द्वारा प्रवेश की पुष्टि शामिल होगी।

जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की जाती है, उन्हें सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), या अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणियों से संबंधित होने पर 20,000 रुपये की सीट कंफर्मेशन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 12,000 रुपये होगा।

Also read DCECE PE 2025 Counselling: बिहार पॉलिटेक्निक डीसीईसीई काउंसलिंग शेड्यूल रिवाइज्ड, 11 जुलाई को सीट आवंटन

यूपीटीएसी काउंसलिंग प्रक्रिया सात राउंड में आयोजित की जाएगी। यूपीटीएसी पंजीकरण के विस्तार के बाद, चॉइस फिलिंग और उसके बाद की एक्टिविटी की तारीखों को संशोधित किए जाने की संभावना है। हालांकि, विश्वविद्यालय ने अभी तक अपडेटेड UPTAC 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी नहीं किया है।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications