Sainik School Result 2025: एआईएसएसईई सैनिक स्कूल रिजल्ट exams.nta.ac.in/AISSEE पर जारी, जानें डाउनलोड प्रोसेस
Santosh Kumar | May 22, 2025 | 02:26 PM IST | 2 mins read
सैनिक स्कूल रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा।
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर एआईएसएसईई 2025 (ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम) का रिजल्ट जारी कर दिया है। कक्षा 6वीं और 9वीं में एडमिशन के लिए सैनिक स्कूल 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। सैनिक स्कूल रिजल्ट 2025 के साथ ही परीक्षा की फाइनल आंसर की भी एनटीए ने वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
एआईएसएसईई 2025 परीक्षा एनटीए द्वारा देश भर के 190 शहरों में स्थापित 527 केंद्रों पर आयोजित की गई। एनटीए ने कक्षा 6 और 9 के लिए चयनित और गैर-चयनित उम्मीदवारों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
सैनिक स्कूल रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा। इसके बाद वे अपने सैनिक स्कूल 2025 स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
Sainik School Result 2025: रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया
सैनिक स्कूल 2025 रिजल्ट में उम्मीदवार के अंक, पासिंग स्टेटस और क्वालिफाइंग रैंक का विवरण होता है। एआईएसएसईई परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को पूरे देश में सफलतापूर्वक आयोजित की गई जिसके अब नतीजे आ गए हैं।
योग्य उम्मीदवारों को सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा। मेडिकल परीक्षा की तिथि और केंद्र के बारे में जल्द ही संबंधित वेबसाइट पर या चयनित उम्मीदवारों को अलग से सूचित किया जाएगा।
छात्र स्कोरकार्ड प्रिंट करके सुरक्षित रखें। मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय यह जरूरी होगा। साथ ही, चयन की फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट दोनों के आधार पर तैयार की जाएगी।
Sainik School 2025 Result: सैनिक स्कूल रिजल्ट कैसे चेक करें?
छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से एआईएसएसईई सैनिक स्कूल रिजल्ट की जांच या डाउनलोड कर सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाएं।
- होमपेज पर सैनिक स्कूल 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- यहां एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
- इसके बाद सैनिक स्कूल स्कोरकार्ड 2025 स्क्रीन पर दिखेगा।
- इसमें अपने अंको की जांच करें और पीडीएफ डाउनलोड करें।
यदि किसी अभ्यर्थी को परिणाम डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है, तो वह एनटीए हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकता है, या aisse@nta.ac.in पर ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकता है।
अगली खबर
]CBSE School News: सीबीएसई ने स्कूलों से छात्रों के चीनी सेवन पर नजर रखने के लिए 'शुगर बोर्ड' लगाने को कहा
यह जानकारी अधिकारियों ने दी। सीबीएसई ने उल्लेख किया है कि पिछले दशक में बच्चों में टाइप 2 मधुमेह के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो पहले मुख्य रूप से वयस्कों में देखा जाता था।
Press Trust of India | 2 mins readविशेष समाचार
]- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा