Santosh Kumar | May 11, 2025 | 04:31 PM IST | 2 mins read
सैनिक स्कूल रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, उम्मीदवार आवेदन संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई) 2025 का रिजल्ट जारी कर सकती है। सैनिक स्कूल 2025 प्रवेश परीक्षा 5 अप्रैल को दो शिफ्ट में आयोजित की गई। अब एनटीए किसी भी समय परीक्षा के नतीजे जारी कर सकती है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र एआईएसएसईई 2025 रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर चेक कर सकेंगे।
एनटीए ने सैनिक स्कूल प्रोविजनल आंसर की 2025 5 मई को जारी की। उम्मीदवारों को 7 मई तक आंसर की पर आपत्तियां उठाने का मौका दिया गया। आपत्तियों की समीक्षा के अब एनटीए जल्द ही सैनिक स्कूल फाइनल आंसर की 2025 जारी करेगी।
सैनिक स्कूल फाइनल आंसर की 2025 के आधार पर परीक्षा परिणाम मई 2025 के अंतिम सप्ताह तक घोषित होने की संभावना है। एआईएसएसईई 2025 परीक्षा कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए हर साल आयोजित की जाती है।
सैनिक स्कूल रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से लॉग इन करके अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। स्कोरकार्ड में विषयवार अंक, कुल अंक और योग्यता स्थिति जैसी जानकारी शामिल होगी।
एआईएसएसईई 2025 रिजल्ट घोषित होने के बाद, योग्य उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी, जिसके आधार पर उन्हें ई-काउंसलिंग और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। यह मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगी।
एनटीए ने एआईएसएसईई परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित की। रिजल्ट आने के बाद छात्रों के सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। एनटीए ने सैनिक स्कूल रिजल्ट 2025 के लिए कोई आधिकारिक डेट की घोषणा नहीं की है।
एनटीए के अनुसार आपत्तियों के बाद जारी की गई फाइनल आंसर की को ही सही माना जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद आंसर की को लेकर किसी भी तरह की शिकायत नहीं सुनी जाएगी। विशेषज्ञों द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।
अगर किसी अभ्यर्थी को परीक्षा से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो वे एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकता है। साथ ही aissee@nta.ac.in पर ईमेल करके भी अपनी रिक्वेस्ट भेज सकता है।
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक यूजीसी नेट 2025 आवेदन पत्र नहीं भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यूजीसी नेट 2025 रजिस्ट्रेशन और परीक्षा से जुड़ी जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।
Santosh Kumar